देहरादून: उत्तराखंड में सिविल सर्विस के अधिकारियों को दीपावली का तोहफा मिला है. दरअसल कार्मिक विभाग की तरफ से सिविल सेवा के अधिकारियों की प्रमोशन की सूची जारी की गई है. आपको बता दें कि लंबे समय से उत्तराखंड सिविल सेवा के अधिकारी प्रमोशन और ग्रेड पे की मांग कर रहे थे.
उत्तराखंड सिविल सेवा के अफसरों को सरकार ने दीपावली का तोहफा दे दिया है. लंबे समय से प्रमोशन और ग्रेड पे की मांग कर रहे पीसीएस अफसरों की प्रोन्नति सूची जारी कर दी गई है. इस संबंध में पूर्व में पीसीएस अफसरों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने दी दीपावली की बधाई, आपदा में प्राण गंवाने वालों के लिए दिया जलाने की अपील
फिलहाल कार्मिक विभाग ने जारी आदेश के अनुसार सिविल सेवा के चयन श्रेणी वेतनमान 78,800- 2,09,200 में कार्यरत अधिकारियों को विशेष चयन श्रेणी वेतनमान 1,23,100-2,15,900 के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नत किया गया है.
इन अधिकारियों में साल 2005 के सीधी भर्ती के कुल 18 अधिकारी और 2007 के पदोन्नति के कुल 12 अधिकारियों के नाम शामिल है. इस तरह दिवाली से पहले इन अधिकारियों को सरकार की तरफ से प्रोन्नति का तोहफा मिल गया है.
2005 बैच के सीधी भर्ती वाले अफसर जिनका प्रमोशन हुआ है उनके नाम इस प्रकार हैं...ललित मोहन, आनंद श्रीवास्तव, हरीश चंद्र कांडपाल, संजय कुमार, नवनीत पांडे, मेहरबान सिंह बिष्ट, गिरधारी सिंह रावत, आलोक कुमार पांडे, बंशीधर तिवारी, रुचि रयाल, झरना कमठान, रवनीत चीमा, विनोद गिरी गोस्वामी, निधि यादव, प्रशांत कुमार आर्य, अशीष कुमार भटगांई, प्रकाश चंद्र और दीप्ति सिंह
वर्ष 2007 के पदोन्नति अफसरों के नाम इस प्रकार हैं...भगवत किशोर मिश्रा, हंसादत्त पांडे, उदय सिंह राणा, बंशीलाल राणा, नरेंद्र सिंह, हरक सिंह रावत, प्रताप सिंह शाह, भरत लाल फिरमाल, भवान सिंह चलाल, चंद्र सिंह धर्मशक्तू, जीवन सिंह नगन्याल और रामदत्त पालीवाल.