देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से हिमयुग का आगाज हो गया है. सुबह से ही उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद पहाड़ी पर्यटक स्थल फिर से गुलजार हो गये हैं. टूरिस्ट बर्फबारी का आनंद लेने के लिए उत्तराखंड के हिल स्टेशनों की ओर रूख कर रहे हैं. नये साल के बाद हुई बर्फबारी के बाद व्यापारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
सीमांत जनपद चमोली के ऊंचाई वाले इलाके बर्फबारी से गुलजार हैं. बदरीनाथ, हेमकुंड, औली, नीति घाटी, गोपेश्वर, मंडल और चोपता में खूब बर्फबारी हुई है. इस बर्फबारी में टूरिस्ट झूमते नजर आ रहे हैं. बर्फबारी से निचले इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. गोपेश्वर मंडल चोपता मार्ग अवरुद्ध हो गया है.
सरोवर नगरी नैनीतल से भी बर्फबारी की तसवीरें आई हैं.बर्फबारी के बाद नैनीताल शहर की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. बर्फ से ढ़की नैनीताल की सुंदर वादियां मन को मोह रही हैं. इससे नैनीताल का नजारा काफी खूबसूरत हो गया है. बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने इस ओर रूख करना शुरू कर दिया है.
देहरादून के लोखंडी में जमकर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद लोखंडी की पहाडियां चांदी सी चमक रही हैं. बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं. सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.नीय व्यवसायियों को शीतकालीन सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है. वहीं बर्फबारी होने के बाद लोग हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-