ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग की प्राची जमलोकी ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिखेरा जलवा, गोल्ड और सिल्वर पदक किया अपने नाम - PRACHI JAMLOKI WON GOLD MEDAL

रुद्रप्रयाग निवासी प्राची जमलोकी ने अंडर-23 बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हासिल किया गोल्ड और सिल्वर पदक

PRACHI JAMLOKI WON GOLD MEDAL
रुद्रप्रयाग की प्राची जमलोकी (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 12, 2025, 3:47 PM IST

रुद्रप्रयाग: जनपद निवासी प्राची जमलोकी ने अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. प्राची ने राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता की अंडर-23 बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता है, जबकि 200 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक अपने नाम किया है. प्राची की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों, जन प्रतिनिधियों और सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तियों ने बधाई दी है.

प्राची जमलोकी की उपलब्धि पर लोगों में खुशी: युवा कल्याण विभाग रुद्रप्रयाग के खेल प्रशिक्षक दीपक रावत और मनवर नेगी ने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में हुई राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में प्राची जमलोकी ने यह उपलब्धि हासिल की है. उनकी इस उपलब्धि पर जनपद के सभी खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है.

प्राची की मां जिला उपाध्यक्ष: विकासखंड ऊखीमठ के दूरस्थ गांव रविग्राम निवासी प्राची के पिता राजेंद्र जमलोकी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चाका (सिलगढ़) में अध्यापक हैं और माता सुमन जमलोकी गृहणी हैं और भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष हैं. वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं.

देहरादून से स्नातक कर रही प्राची: सुमन जमलोकी ने बताया कि‌ उनकी बालिका प्राची का खेल के प्रति जुनून है. बेटा भी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में अव्वल है. प्राची ने 12वीं तक की शिक्षा गौरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अगस्त्यमुनि से ली है, जबकि प्राची स्नातक देहरादून से कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह सात बार जनपद की ओर से राज्य स्तरीय खेलकूद में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और तीन बार अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: जनपद निवासी प्राची जमलोकी ने अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. प्राची ने राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता की अंडर-23 बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता है, जबकि 200 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक अपने नाम किया है. प्राची की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों, जन प्रतिनिधियों और सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तियों ने बधाई दी है.

प्राची जमलोकी की उपलब्धि पर लोगों में खुशी: युवा कल्याण विभाग रुद्रप्रयाग के खेल प्रशिक्षक दीपक रावत और मनवर नेगी ने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में हुई राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में प्राची जमलोकी ने यह उपलब्धि हासिल की है. उनकी इस उपलब्धि पर जनपद के सभी खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है.

प्राची की मां जिला उपाध्यक्ष: विकासखंड ऊखीमठ के दूरस्थ गांव रविग्राम निवासी प्राची के पिता राजेंद्र जमलोकी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चाका (सिलगढ़) में अध्यापक हैं और माता सुमन जमलोकी गृहणी हैं और भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष हैं. वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं.

देहरादून से स्नातक कर रही प्राची: सुमन जमलोकी ने बताया कि‌ उनकी बालिका प्राची का खेल के प्रति जुनून है. बेटा भी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में अव्वल है. प्राची ने 12वीं तक की शिक्षा गौरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अगस्त्यमुनि से ली है, जबकि प्राची स्नातक देहरादून से कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह सात बार जनपद की ओर से राज्य स्तरीय खेलकूद में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और तीन बार अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.