देहरादूनः उत्तराखंड में पहला अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आज शुभारंभ किया गया. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और सरकार के तमाम मंत्रियों के साथ ही विभिन्न देशों से आए प्रवासी भी सम्मेलन में पहुंचे. उत्तराखंडी लोक संस्कृति की झलक के साथ सम्मेलन का आगाज किया गया. इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा राज्य में किए जा रहे कार्यों और निवेश के अवसरों को अलग-अलग सत्रों के जरिए प्रवासी उत्तराखंडियों के सामने प्रस्तुत किया गया.
उत्तराखंड सरकार राज्य में निवेश के तमाम अवसरों को तलाश रही है. इसके लिए धामी सरकार ने राज्य में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया. जिसमें एक लाख करोड़ से ज्यादा के MoU साइन किए गए. सीएम धामी ने बताया कि अब तक इन अनुबंधों में 80 हजार करोड़ के MoU को धरातल पर उतारा जा चुका है. इसी कड़ी में अब उत्तराखंड सरकार प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में उन प्रवासियों को निवेश के लिए तलाश रही है, जो विभिन्न देशों में रह रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में ऐसे ही 17 देश के प्रवासी मौजूद रहे.
उत्तराखंड के विकास में प्रवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए धामी सरकार इससे पहले देश भर के प्रवासियों का भी सम्मेलन करवा चुकी है. जिसमें तमाम प्रवासियों से उत्तराखंड के गांव को गोद लेने तक की बात की गई थी. इस बार फिर से विदेश में रहने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों से अपने गांव के विकास और उन्हें गोद लेने जैसे विषय पर बात हुई, जिसमें राज्य सरकार ने हर तरह की मदद करने का काफी भरोसा दिलाया.
LIVE: देहरादून में " अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन" का शुभारम्भ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 12, 2025
https://t.co/jZZvjDe2GE
सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड में निवेश को देखते हुए पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी वैलनेस, एमएसएसई (MSME), कौशल विकास, शिक्षा जैसे तमाम सेक्टर को लेकर बात की गई. जबकि प्रवासी उत्तराखंडियों से भी उनकी दिलचस्पी वाले क्षेत्रों के बारे में जाना गया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि 2023 में जब वह विदेश दौरे पर गए थे, तब तमाम विदेश में रहने वाले प्रवासियों से उनकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद ही विदेश में रहने वाले ऐसे उत्तराखंड के प्रवासी लोगों से उत्तराखंड के विकास में सहयोग लेने का विचार हुआ था. सीएम ने कहा कि शासन स्तर पर प्रवासी उत्तराखंडी सेल का गठन किया जा चुका है, जो लगातार उत्तराखंड के प्रवासी लोगों से समन्वय बना रहा है. उन्होंने कहा कि 30 लोगों ने उत्तराखंड के गांव को गोद लेने की भी इच्छा जाहिर की है.
LIVE: देहरादून में " अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन" के उपरांत प्रेस वार्ता
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 12, 2025
https://t.co/UI6SAO8H9A
खास बात यह है कि जहां सरकार प्रवासी उत्तराखंडियों को आकर्षित करने के लिए उनसे बात कर रही है और इसके लिए पूर्व से ही पूरा होमवर्क भी किया गया है तो वहीं विदेश से आए प्रवासी भी उत्तराखंड के इस प्रयास को सराह रहे हैं. प्रवासी उत्तराखंडियों ने भी उत्तराखंड के विकास के लिए अपनी भूमिका को अदा करने की बात कही है.
देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में प्रवासी भाई-बहनों को संबोधित कर प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले प्रवासी जनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सम्मेलन स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टालों का भी निरीक्षण किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 12, 2025
विदेश में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडी हमारे… pic.twitter.com/ewed1WYCXl
ये भी पढ़ेंः अमेरिका, चीन, दुबई के प्रवासियों ने उत्तराखंड के गांवों को लिया गोद, अब होगा चौतरफा विकास, सरकार ने की थी पहल