देहरादून: वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Veer Madho Singh Bhandari UTU) के नए कुलपति को लेकर लगभग डेढ़ वर्ष से चल रहा इंतजार समाप्त हो गया है. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने हरकोर्ट बटलर प्राविधिकी विश्वविद्यालय कानपुर उत्तर प्रदेश के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर ओंकार सिंह को नया कुलपति नियुक्त (Vice Chancellor Omkar Singh) किया है. उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है.
बता दें कि लम्बे समय के बाद कुलपति की नियुक्ति होने पर विश्वविद्यालय में शिक्षा के स्तर में बदलाव देखने को मिलेगा. शासन की ओर से गठित समिति ने वीर माधो सिंह भंडारी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति के रिक्त पद के लिए तीन सदस्यीय पैनल राजभवन भेजा था. राज्यपाल ने मंगलवार को कुलपति पद पर प्रो. ओंकार सिंह की नियुक्ति के आदेश जारी किए.
पढ़ें-उत्तराखंड में IFS अधिकारियों के हुए तबादले, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली?