देहरादून: प्रदेश के प्रतिष्ठित रुड़की आईआईटी संस्थान के दीक्षांत समारोह में 4 अक्टूबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शिरकत करने वाले हैं. साथ ही महामहिम पासआउट होने वाले छात्रों को संबोधित कर सम्मानित करेंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने हाईप्रोफाइस सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आईआईटी के दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. IIT दीक्षांत समारोह की समाप्ति के बाद शाम को राष्ट्रपति हवाई मार्ग के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इससे पहले देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के मुताबिक, इस एक दिवसीय आईआईटी रुड़की वीवीआईपी दौरे को लेकर पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं. राष्ट्रपति के इस आवागमन कार्यकम को लेकर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र के एनआरसी पर दिए बयान को लेकर बंगाली समाज में आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी
इसके साथ ही महामहिम रामनाथ कोविंद हरिद्वार में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से मुलाकात करेंगे. साथ ही कनखल स्थित हरिहर आश्रम में जाने के साथ उत्तरी हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर आश्रम में भी कार्यक्रम होने को है.