देहरादून: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उत्तराखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास को स्पेशल अवॉर्ड प्रदान किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2022 में विभिन्न निर्वाचनों के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उन्हें विभिन्न श्रेणी यथा जनरल अवॉर्ड, स्पेशल अवार्ड, नेशनल अवॉर्ड फॉर गवर्नमेंट डिपार्टमेंट-एजेंसी, पीएसयू एवं वेस्ट स्टेट अवॉर्ड तथा नेशनल मीडिया अवॉर्ड प्रदान किए जाने के लिए सभी राज्यों से प्रस्ताव मांगें गए थे. इसी क्रम में उत्तराखंड से सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास को स्पेशल अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया.
राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मतदान पार्टियों द्वारा अपने गन्तव्य स्थान तक ईवीएम के सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन विशेषकर वीवीपैट के लिए ईवीएम बैग बनवाने का कार्य किया गया. इसके प्रयोग से मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीनों को बैगपैक से कैरी करने में मशीन एवं कार्मिक दोनों को ही सुरक्षात्मक सुविधा प्राप्त हुई. आयोग द्वारा उत्तराखंड के इस अभिनव प्रयोग को सभी राज्यों में परिचालित कर इसे पैन इंडिया स्तर पर प्रयोग किए जाने की मान्यता प्रदान की गयी. इसी प्रकार ईवीएम के रख-रखाव एवं सकारात्मक प्रचार-प्रसार के लिए भी मस्तू दास ने समय समय पर विभिन्न कार्य किए.
पढ़ें- आपदाओं से भरा पड़ा है जोशीमठ का इतिहास, कत्यूरी राजाओं को छोड़नी पड़ी थी राजधानी, जानें कब क्या हुआ
वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बागेश्वर में युवाओं को सम्मानित किया गया. 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में प्रथम बार मतदाता के रूप में पंजीकृत 18 वर्ष के 10 युवा मतदाताओं को प्रभारी जिलाधिकारी हरगिरि एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप संजय सिंह ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियत प्रतिज्ञा दिलाई और मतदाता गीत 'मै भारत हूं' लॉन्च किया गया.
पढ़ें- Joshimath Sinking: पुनर्वास के लिए पीपलकोटी भी नहीं सुरक्षित!, जानिये क्या कहते हैं भूवैज्ञानिक
प्रभारी जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकानाएं दी. उन्होंने कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. लोकतंत्र की मजबूती में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. उन्होंने कहा मतदान हमारा मौलिक अधिकार है, जिसका प्रयोग हम सरकार के चयन प्रक्रिया में भागीदार बनते है. लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देते हैं. बागेश्वर जिलाधिकारी को राज्यपाल द्वारा मतदाता पुनः निरीक्षण कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने पर कुमाऊं मंडल में पहला स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया.