ETV Bharat / state

औली में प्रस्तावित स्कीइंग रेस की तैयारियां तेज, स्लोप का किया गया निरीक्षण

औली में होने वाली FIS स्कीइंग रेस की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी के तहत अन्तरराष्ट्रीय स्कींइग फेडरेशन के मुख्य इंस्पेक्टर जेरार्ड बर्नाड ने औली स्कीइंग स्लोप के होमोलोगेशन का निरीक्षण किया.

औली में प्रस्तावित स्कीइंग रेस की तैयारियां जारी.
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:26 PM IST

देहरादून: साल 2020 में औली में प्रस्तावित FIS स्कीइंग के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्कींइग फेडरेशन के मुख्य इंस्पेक्टर जेरार्ड बर्नाड पहुंचे थे. जिन्होंने औली स्कीइंग स्लोप के होमोलोगेशन का निरीक्षण किया. इसके अलावा बर्नाड ने रोप-वे के जरिए पूरे स्कीइंग क्षेत्र को भी देखा.

पढ़ें: यागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ में भी सजेंगी दीवारें, दिखेगी देवसंस्कृति की झलक

वहीं, इस निरीक्षण के बाद जेरार्ड बर्नार्ड ने स्लोप में उभर रहे पत्थरों और ड्रेनेज व्यवस्था को ठीक करने की मांग की. साथ ही स्लोप पर किसी भी प्रकार के वाहनों का संचालन तुरंत बंद कराये जाने पर भी जोर दिया. जिससे स्कीइंग स्लोप में FIS स्कीइंग रेस कराने में कोई परेशानी ना हो. इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्र में एक सुरक्षा दीवार के निर्माण कराने की भी बात कही.

FIS विशेषज्ञ ने सुझाव दिया कि औली में सफल रेस के आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार को एक टीम गठित कर यूरोप में होने वाली स्कीइंग प्रतियोगिता में भेजना चाहिए. जिससे टीम को स्कीइंग रेस से जुड़ी तमाम जानकारियों का पता चल सके. इसके साथ ही रेस में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ संवेदनशील बिन्दुओं पर फोमिंग मैट्रेस बिछाये जाए, जिससे खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो.

क्या है होमोलोगेशन?
होमोलोगेशन, स्कीइंग स्लोप के आरंभिक बिंदु से अंतिम बिंदु तक लंबाई और चौड़ाई में किए जाने वाली एक औपचारिक परीक्षण प्रक्रिया है. अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग आयोजन से पहले होमोलोगेशन कराना जरूरी होता है. इसी से स्कीइंग स्लोप की सही स्थिति के बारे में पता चलता है. उत्तराखंड पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि औली में स्कीइंग प्रतियोगिता को सफल बनाने पर्यटन विभाग की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही है. उन्होंने स्थानीय जनता से औली स्लोप के महत्व को समझते हुए इसे हर प्रकार से सुरक्षित रखने की अपील भी की.

देहरादून: साल 2020 में औली में प्रस्तावित FIS स्कीइंग के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्कींइग फेडरेशन के मुख्य इंस्पेक्टर जेरार्ड बर्नाड पहुंचे थे. जिन्होंने औली स्कीइंग स्लोप के होमोलोगेशन का निरीक्षण किया. इसके अलावा बर्नाड ने रोप-वे के जरिए पूरे स्कीइंग क्षेत्र को भी देखा.

पढ़ें: यागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ में भी सजेंगी दीवारें, दिखेगी देवसंस्कृति की झलक

वहीं, इस निरीक्षण के बाद जेरार्ड बर्नार्ड ने स्लोप में उभर रहे पत्थरों और ड्रेनेज व्यवस्था को ठीक करने की मांग की. साथ ही स्लोप पर किसी भी प्रकार के वाहनों का संचालन तुरंत बंद कराये जाने पर भी जोर दिया. जिससे स्कीइंग स्लोप में FIS स्कीइंग रेस कराने में कोई परेशानी ना हो. इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्र में एक सुरक्षा दीवार के निर्माण कराने की भी बात कही.

FIS विशेषज्ञ ने सुझाव दिया कि औली में सफल रेस के आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार को एक टीम गठित कर यूरोप में होने वाली स्कीइंग प्रतियोगिता में भेजना चाहिए. जिससे टीम को स्कीइंग रेस से जुड़ी तमाम जानकारियों का पता चल सके. इसके साथ ही रेस में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ संवेदनशील बिन्दुओं पर फोमिंग मैट्रेस बिछाये जाए, जिससे खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो.

क्या है होमोलोगेशन?
होमोलोगेशन, स्कीइंग स्लोप के आरंभिक बिंदु से अंतिम बिंदु तक लंबाई और चौड़ाई में किए जाने वाली एक औपचारिक परीक्षण प्रक्रिया है. अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग आयोजन से पहले होमोलोगेशन कराना जरूरी होता है. इसी से स्कीइंग स्लोप की सही स्थिति के बारे में पता चलता है. उत्तराखंड पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि औली में स्कीइंग प्रतियोगिता को सफल बनाने पर्यटन विभाग की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही है. उन्होंने स्थानीय जनता से औली स्लोप के महत्व को समझते हुए इसे हर प्रकार से सुरक्षित रखने की अपील भी की.

Intro:आगामी 2020 में औली में प्रस्तावित एफ.आई.एस. स्कीइंग रेस के आयोजन की तैयारियां शासन स्तर पर जोरो शोरो से चल रही है। इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय स्कींग फेडरेशन के मुख्य इंस्पेक्टर, जेरार्ड बर्नाड मंगलवार को  औली पहुचे। जहा औली स्कीइंग स्लोप के होमोलोगेशन के लिए निरीक्षण किया। इसके साथ ही रोपवे के माध्यम से पूरे स्कीइंग स्लोप का हवाई निरीक्षण भी किया।


Body:वही निरीक्षण के बाद जेरार्ड बर्नार्ड ने स्लोप में उभर रहे पत्थरों तथा ड्रेनेज व्यवस्था को ठीक करने की की मांग की साथ ही उन स्लोप पर किसी भी प्रकार के वाहनों का संचालन तुरंत बंद कराये जाने पर भी जोर दिया। जिससे स्कीइंग स्लोप में एफ.आई.एस. स्कीइंग रेस कराने में कोई दिक्कत ना आये। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्र में एक सुरक्षा दीवार के निर्माण कराने की भी बात कही। 


एफ.आई.एस विशेषज्ञ ने सुझाव दिया कि औली में  सफल रेस के आयोजन कराने के लिए उत्तराखंड सरकार को एक टीम गठित कर यूरोप में होने वाली स्कीइंग प्रतियोगिता में भेजना चाहिए। जिससे टीम को स्कीइंग रेस से जुड़ी तमाम बरीख जानकारियों का पता चल सके। इसके साथ ही रेस में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ संवेदनशील बिन्दुओ पर फोमिंग मैट्रेस बिछाये जाए। जिससे खिलाड़ियों को परेशानी नही होगी। 


क्या है होमोलोगेशन:- होमोलोगेशन, स्कीइंग स्लोप के आरंभिक बिंदु से अंतिम बिंदु तक लंबाई और चौड़ाई में किए जाने वाली एक औपचारिक परीक्षण प्रक्रिया है जिसे कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्किइंग आयोजन के पूर्व अनिवार्य रूप से करवाया जाना होता है। ताकि स्कीइंग स्लोप की असल स्तिथि के बारे में जाना जा सके। 




Conclusion:उत्तराखंड पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने अनुसार पर्यटन विभाग, औली में स्कीइंग प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां कर रहा है। और होमोलोगेशन इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है। साथ ही बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के ट्रांसपोटेशन की सुविधा को लेकर भी शीघ्र ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे। यही नही सचिव ने स्थानीय जनता से औली स्लोप के महत्व को समझते हुए इसे हर प्रकार से सुरक्षित रखने की अपील भी की।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.