ऋषिकेश: देहरादून की ऋषिकेश विधानसभा सीट पर तीन बार से लगातार विधायक रहे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चौथी बार भी ऋषिकेश सीट पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंदी जयेंद्र चंद रमोला को 19,068 वोटों से हराया है. इससे कार्यकर्ताओं में खुशी हैं. प्रेमचंद अग्रवाल की जीत के बाद उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनको अपनी जीत के साथ-साथ प्रदेश में भाजपा सरकार बनने की खुशी हैं.
बता दें कि, ऋषिकेश में कोई भी पार्षद, प्रधान या अन्य जनप्रतिनिधि तीन बार से अधिक बार जीत दर्ज नहीं कर पाया लेकिन अग्रवाल ने चौथी बार लगातार जीत दर्ज कर इस मिथक को तोड़ दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल को 52,460 वोट पड़े जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को 33,403 वोट पड़े है. अग्रवाल ने 19,068 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. बता दें कि, इस बार प्रेमचंद अग्रवाल की जीत का मार्जिन भी बढ़ा है. साल 2017 के चुनाव में उन्होंने करीब 14 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं, इस बार अग्रवाल ने 19 हजार से ज्यादों वोटों के साथ विजय पताका लहरायी है.
पढ़ें: धामी फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे दो रास्ते और बाकी दावेदार
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनको उनकी जीत के साथ-साथ प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत हासिल करने पर काफी खुशी है. भाजपा सरकार जो विकास कार्य शेष रह गए हैं उनको पूरा करने का काम करेंगे. मंत्री पद लेने के सवालों पर अग्रवाल ने कहा कि मंत्री बनने की इच्छा तो सबकी होती है. लेकिन हाईकमान का जो भी निर्णय होगा उसका स्वागत किया जाएगा और जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाई जाएगी.