ऋषिकेश: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मुख्य नगर आयुक्त ऋषिकेश के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री अग्रवाल ने कूड़ा निस्तारण की प्रगति जानी और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही ऋषिकेश में डेंगू की स्थिति को देखते हुए नियमित नालियों की सफाई और जमा पानी को निस्तारित करने को भी कहा.
दरअसल, बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए धनराशि स्वीकृत है. इसके बावजूद कूड़ा सड़कों पर बिखरा पड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में देश-विदेश से श्रद्धालु और पर्यटक रोजाना पहुंचते हैं. ऐसे में कूड़े और उठने वाली दुर्गंध से यहां की छवि धूमिल होती है. लिहाजा, मुख्य मार्गों पर कूड़ा सड़क पर न बिखरा रहे, इस पर काम किया जाए.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण की समस्या होगी दूर, 2 करोड़ 32 लाख की पहली किस्त जारी
उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल को कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से निपटने के लिए दवाओं का छिड़काव करने को कहा. कूड़ा निस्तारण के कार्य (Waste Disposal in Rishikesh) में तेजी लाई जाए. इस पर मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल ने बताया कि अब कूड़ा गोविंद नगर स्थित द्वार से डाला जाएगा. जहां पुराने और नए कूड़े को अलग-अलग रखा जाएगा. साथ ही मॉनिटरिंग के जरिए निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट भी तैयार की जा सकेगी.
वहीं, बैठक के दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Prem Chand Aggarwal) ने ऋषिकेश में डेंगू (Dengue in Rishikesh) के बढ़ते प्रकोप पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने इस संबंध में नालियों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए. जिससे डेंगू पर तय समय से पहले काबू पाया जा सके.