मसूरी: गुरूद्वारे में गुरु तेगबहादुर का 400वां प्रकाश पर्व इस बार बेहद सादगी से मनाया गया. इस मौके पर अरदास और शबद कीर्तन का आयोजन किया गया. वहीं, इस बार गुरुद्वारे में लंगर खिलाने के स्थान पर अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों और उनकी सेवा में लगे कर्मचारियों को खाने का पैकेट वितरित किया गया.
दरअसल, इस बार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिखों के गुरू तेगबहादुर का प्रकाश पर्व सादगी से मनाया गया. इस अवसर पर गुरूद्वारों में कोरोना नियमों का ध्यान रखते हुए अरदास की गई. लंगर के स्थान पर खाने के पैकेट वितरित किए गए, साथ ही खाने के पैकेट अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों, फ्रंटलाइन वर्करों सहित तमाम जरूरतमंदों को वितरित किए गए.
ये भी पढ़ें: सब्जी मंडियों में कोरोना को दावत दे रहे लोग, सोशल डिस्टेंस तो छोड़िए मास्क से भी तौबा
वहीं, शहर के लाइब्रेरी गुरूद्वारे में भी गुरु तेगबहादुर का प्रकाश पर्व मनाया गया. इस अवसर पर प्रसाद का वितरण किया गया. स्वयंसेवकों की ओर से शहरभर में लंगर वितरित किया गया.