ETV Bharat / state

राहुल गांधी की रैली में सजी CDS बिपिन रावत की होर्डिंग, CM धामी लगा चुके हैं राजनीति करने का आरोप

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों उत्तराखंड कांग्रेस पर आरोप लगाए थे कि कांग्रेस दिवंगत सीडीएस के नाम पर राजनीति कर रही है. वहीं, आज देहरादून में आयोजित कांग्रेस की रैली में पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत का कटआउट लगा है.

late CDS General Bipin Rawat
दिवंगत बिपिन रावत के नाम पर राजनीति
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 2:13 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 2:21 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व सीडीएस दिवंगत बिपिन रावत (late CDS General Bipin Rawat) के नाम पर राजनीति होती दिखाई दे रही है. कुछ दिन पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड कांग्रेस पर आरोप लगाए थे कि कांग्रेस दिवंगत सीडीएस के नाम पर राजनीति कर रही है. इस बीच आज देहरादून में आयोजित कांग्रेस की रैली में पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बड़ी होर्डिंग दिखाई दी है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समानांतर बिपिन रावत की होर्डिंग लगी है.

दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस में दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के नाम को कैश कराने की होड़ मची है. बीजेपी सरकार ने देहरादून में बन रहे सैन्य धाम के मुख्य प्रवेश द्वार का नाम सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर रखा है. अब कांग्रेस की देहरादून रैली में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समानांतर सीडीएस बिपिन रावत का होर्डिंग लगा है. बहरहाल राहुल गांधी में सीडीएस बिपिन रावत का विशाल होर्डिंग चर्चा का विषय बना हुआ है. सैन्य बहुल उत्तराखंड में चुनाव के दौरान उनके नाम पर सैनिकों और आम वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियों का पैंतरा अभी से दिखने लगा है.

राहुल गांधी की रैली में सजी CDS बिपिन रावत की होर्डिंग.

इसके पहले भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami ) ने 13 दिसंबर को हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला था. मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि था कि जब दिल्ली में सीडीएस (Chief of Defence Staff) जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, कांग्रेस गोवा में जश्न मना रही थी. कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए.

पढ़ें- देहरादून परेड ग्राउंड पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में रैली को करेंगे संबोधित

गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2021 को सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर कुन्नूर में क्रैश हो गया. इसमें उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. इस घटना में बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मृत्यु हो गई थी. हादसे में जख्मी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (captain varun singh) का भी बीते रोज बेंगलुरु सैन्य अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. 10 दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत समेत कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को दिल्ली में अंतिम विदाई दी गई. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए गणमान्यों का तांता लगा. नम आंखों से जनरल बिपिन रावत की बेटियों ने अपने पिता को विदाई दी.

देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व सीडीएस दिवंगत बिपिन रावत (late CDS General Bipin Rawat) के नाम पर राजनीति होती दिखाई दे रही है. कुछ दिन पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड कांग्रेस पर आरोप लगाए थे कि कांग्रेस दिवंगत सीडीएस के नाम पर राजनीति कर रही है. इस बीच आज देहरादून में आयोजित कांग्रेस की रैली में पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बड़ी होर्डिंग दिखाई दी है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समानांतर बिपिन रावत की होर्डिंग लगी है.

दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस में दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के नाम को कैश कराने की होड़ मची है. बीजेपी सरकार ने देहरादून में बन रहे सैन्य धाम के मुख्य प्रवेश द्वार का नाम सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर रखा है. अब कांग्रेस की देहरादून रैली में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समानांतर सीडीएस बिपिन रावत का होर्डिंग लगा है. बहरहाल राहुल गांधी में सीडीएस बिपिन रावत का विशाल होर्डिंग चर्चा का विषय बना हुआ है. सैन्य बहुल उत्तराखंड में चुनाव के दौरान उनके नाम पर सैनिकों और आम वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियों का पैंतरा अभी से दिखने लगा है.

राहुल गांधी की रैली में सजी CDS बिपिन रावत की होर्डिंग.

इसके पहले भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami ) ने 13 दिसंबर को हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला था. मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि था कि जब दिल्ली में सीडीएस (Chief of Defence Staff) जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, कांग्रेस गोवा में जश्न मना रही थी. कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए.

पढ़ें- देहरादून परेड ग्राउंड पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में रैली को करेंगे संबोधित

गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2021 को सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर कुन्नूर में क्रैश हो गया. इसमें उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. इस घटना में बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मृत्यु हो गई थी. हादसे में जख्मी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (captain varun singh) का भी बीते रोज बेंगलुरु सैन्य अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. 10 दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत समेत कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को दिल्ली में अंतिम विदाई दी गई. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए गणमान्यों का तांता लगा. नम आंखों से जनरल बिपिन रावत की बेटियों ने अपने पिता को विदाई दी.

Last Updated : Dec 16, 2021, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.