ETV Bharat / state

सीधे पुलिस मुख्यालय ना पहुंचे पुलिसकर्मी, आमजन के बाद कर्मियों के लिए भी आदेश जारी

New Rule For Policeman of Uttarakhand उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों को लेकर नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार अब पुलिस मुख्यालय में विभागीय समस्याओं को लेकर पुलिसकर्मी सीधे तौर पर अपनी बात नहीं रख पाएंगे. जारी आदेश के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मोबाइल नंबर पर सीधे अनुरोध पत्र प्रेषित किए जाने की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया है.

Uttarakhand Police
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2024, 5:11 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में नए निजाम की ताजपोशी के बाद अब नए सिस्टम को लागू करवाया जा रहा है. इसके तहत जहां पहले ही मीडिया और आमजन को पुलिस मुख्यालय में सीधे अपनी बात रखने के लिए न पहुंचने की व्यवस्था कर दी गई है. वहीं, अब पुलिसकर्मियों के लिए भी अपनी समस्याएं सीधे पुलिस मुख्यालय नहीं भेजने से जुड़ा आदेश जारी हुए हैं.

Uttarakhand Police
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश

इतना ही नहीं ये भी निर्देश दिया गया कि पुलिस विभाग के अराजपत्रित अधिकारी और कर्मचारी अपनी विभागीय समस्या के निराकरण के लिए पहले थाना, जिला फिर अपमान निरीक्षक कार्यालय में अनुरोध पत्र प्रेषित करेंगे. उसके बाद भी समाधान न होने की स्थिति में निर्धारित वर्दी में पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होकर समस्याओं को अवगत कराएंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस ने जारी की इंस्पेक्टर्स वरिष्ठता सूची, सीनियरिटी में शामिल LIU और PAC

इस आदेश से पहले पुलिस मुख्यालय के स्तर पर आम लोगों के साथ ही मीडिया कर्मियों के लिए भी ऐसी ही व्यवस्था बनाई गई है. जबकि, अब पुलिसकर्मियों को भी सीधे तौर पर मुख्यालय समस्याओं को लेकर न पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस मामले को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित कुमार सिन्हा से ईटीवी भारत ने संपर्क किया. हालांकि, इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी.

पुलिस मुख्यालय में व्यवस्थाओं को लेकर तैयार किया जा रहा नया सिस्टम: बता दें कि उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में अशोक कुमार के पुलिस महानिदेशक पद से रिटायर होने के बाद से ही नए फैसले लिए जा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय में व्यवस्थाओं को लेकर भी नया सिस्टम तैयार किया गया है. ताकि, पुलिस मुख्यालय में विभिन्न प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही पुलिसकर्मी मुख्यालय में पहुंचे.

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में नए निजाम की ताजपोशी के बाद अब नए सिस्टम को लागू करवाया जा रहा है. इसके तहत जहां पहले ही मीडिया और आमजन को पुलिस मुख्यालय में सीधे अपनी बात रखने के लिए न पहुंचने की व्यवस्था कर दी गई है. वहीं, अब पुलिसकर्मियों के लिए भी अपनी समस्याएं सीधे पुलिस मुख्यालय नहीं भेजने से जुड़ा आदेश जारी हुए हैं.

Uttarakhand Police
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश

इतना ही नहीं ये भी निर्देश दिया गया कि पुलिस विभाग के अराजपत्रित अधिकारी और कर्मचारी अपनी विभागीय समस्या के निराकरण के लिए पहले थाना, जिला फिर अपमान निरीक्षक कार्यालय में अनुरोध पत्र प्रेषित करेंगे. उसके बाद भी समाधान न होने की स्थिति में निर्धारित वर्दी में पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होकर समस्याओं को अवगत कराएंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस ने जारी की इंस्पेक्टर्स वरिष्ठता सूची, सीनियरिटी में शामिल LIU और PAC

इस आदेश से पहले पुलिस मुख्यालय के स्तर पर आम लोगों के साथ ही मीडिया कर्मियों के लिए भी ऐसी ही व्यवस्था बनाई गई है. जबकि, अब पुलिसकर्मियों को भी सीधे तौर पर मुख्यालय समस्याओं को लेकर न पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस मामले को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित कुमार सिन्हा से ईटीवी भारत ने संपर्क किया. हालांकि, इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी.

पुलिस मुख्यालय में व्यवस्थाओं को लेकर तैयार किया जा रहा नया सिस्टम: बता दें कि उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में अशोक कुमार के पुलिस महानिदेशक पद से रिटायर होने के बाद से ही नए फैसले लिए जा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय में व्यवस्थाओं को लेकर भी नया सिस्टम तैयार किया गया है. ताकि, पुलिस मुख्यालय में विभिन्न प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही पुलिसकर्मी मुख्यालय में पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.