ETV Bharat / state

लापरवाही! अंधेरे में गंगा की लहरों में हो रही राफ्टिंग, पुलिस ने 2 राफ्ट किये सीज - गंगा की लहरों में राफ्टिंग

ऋषिकेश में राफ्टिंग व्यवसायी चंद रुपयों की लालच में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. यहां दिन ढलने के बाद भी गंगा की लहरों में राफ्टिंग कराया जा रहा है. जबकि, अंधेरा होने के बाद गंगा में राफ्टिंग की अनुमति नहीं है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो राफ्ट संचालकों का चालान किया है. साथ ही उनके राफ्ट को भी सीज कर दिया है.

rafting after evening in ganga
अंधेरे में गंगा की लहरों में हो रही राफ्टिंग
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 9:38 PM IST

ऋषिकेश: गंगा की लहरों में लोगों की जिंदगी दांव पर लगाकर अंधेरे में राफ्टिंग कराया जा रहा है. जी हां, नियमों को ताक पर रखकर दिन ढलने के बाद राफ्टिंग करा रहे दो संचालकों पर मुनिकी रेती पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने संचालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर दो राफ्टों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है.

मुनिकी रेती थाना पुलिस के मुताबिक, शनिवार की शाम को पुलिस ने नियम तोड़ने वाले राफ्टिंग संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान दिन ढलने के बाद राफ्टिंग करा रहे दो संचालकों को पुलिस ने मुनिकी रेती गंगा घाट पर पकड़ लिया. तत्काल एक्शन लेते हुए मुनिकी रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने दोनों संचालकों के खिलाफ सबसे पहले फटकार लगाते हुए चालान काटने की कार्रवाई की. फिर दोनों राफ्ट को कब्जे में लेकर सीज कर दी.

ये भी पढ़ेंः स्नो ट्राउट एडवेंचर टीम ने युवाओं को सिखाए राफ्टिंग के गुर

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि नियम तोड़ने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. हल्की सी लापरवाही पर्यटकों की जान पर भारी पड़ सकती है. पहले भी राफ्टिंग संचालकों को इस संबंध में बैठक कर सचेत किया जा चुका है कि किसी भी तरीके से ओवरलोड राफ्टिंग न कराएं. दिन ढलने के बाद गंगा में राफ्टिंग न करें. यह राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों की जान के साथ बड़ा खिलवाड़ है. नियम तोड़ने वाले राफ्टिंग संचालकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. पहले दिन दो राफ्ट सीज कर संचालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है.

बता दें कि गंगा में आए दिन लोगों की डूबने से जान जा रही है. इन हादसों से भी कुछ लालची सबक सीखने को तैयार नहीं है. कुछ राफ्टिंग व्यवसायी पैसों के चक्कर में पर्यटकों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं. अंधेरा होने के बाद राफ्टिंग के दौरान अगर कोई हादसा हो जाता है तो किसी भी तरह का रेस्क्यू ऑपरेशन भी नहीं चलाया जा सकता.

ऋषिकेश: गंगा की लहरों में लोगों की जिंदगी दांव पर लगाकर अंधेरे में राफ्टिंग कराया जा रहा है. जी हां, नियमों को ताक पर रखकर दिन ढलने के बाद राफ्टिंग करा रहे दो संचालकों पर मुनिकी रेती पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने संचालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर दो राफ्टों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है.

मुनिकी रेती थाना पुलिस के मुताबिक, शनिवार की शाम को पुलिस ने नियम तोड़ने वाले राफ्टिंग संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान दिन ढलने के बाद राफ्टिंग करा रहे दो संचालकों को पुलिस ने मुनिकी रेती गंगा घाट पर पकड़ लिया. तत्काल एक्शन लेते हुए मुनिकी रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने दोनों संचालकों के खिलाफ सबसे पहले फटकार लगाते हुए चालान काटने की कार्रवाई की. फिर दोनों राफ्ट को कब्जे में लेकर सीज कर दी.

ये भी पढ़ेंः स्नो ट्राउट एडवेंचर टीम ने युवाओं को सिखाए राफ्टिंग के गुर

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि नियम तोड़ने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. हल्की सी लापरवाही पर्यटकों की जान पर भारी पड़ सकती है. पहले भी राफ्टिंग संचालकों को इस संबंध में बैठक कर सचेत किया जा चुका है कि किसी भी तरीके से ओवरलोड राफ्टिंग न कराएं. दिन ढलने के बाद गंगा में राफ्टिंग न करें. यह राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों की जान के साथ बड़ा खिलवाड़ है. नियम तोड़ने वाले राफ्टिंग संचालकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. पहले दिन दो राफ्ट सीज कर संचालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है.

बता दें कि गंगा में आए दिन लोगों की डूबने से जान जा रही है. इन हादसों से भी कुछ लालची सबक सीखने को तैयार नहीं है. कुछ राफ्टिंग व्यवसायी पैसों के चक्कर में पर्यटकों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं. अंधेरा होने के बाद राफ्टिंग के दौरान अगर कोई हादसा हो जाता है तो किसी भी तरह का रेस्क्यू ऑपरेशन भी नहीं चलाया जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.