देहरादून: राजधानी में लगातार लूट की घटनाएं पैर पसार रही हैं और अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. अब पुलिस मुख्यालय ने सख्ती अपना ली है. डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने सख्त लहजा अपनाते हुए आईजी गढ़वाल और एसएसपी देहरादून को मामलों के निस्तारण के लिए सात दिन का वक्त दिया है.
देहरादून शहर में इन दिनों लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर स्वत संज्ञान लेते हुए पुलिस मुख्यालय में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने आईजी गढ़वाल, एसपी सिटी देहरादून सहित सभी क्षेत्राधिकारियों(सीओ) के साथ बैठक की. जिसमें लिखित निर्देश दिया कि 7 दिनों के भीतर वारदातों का वर्कआउट किया जाए.
पढ़ें- खतरे में नैनीताल, IIRS की टीम ने ड्रोन से लिया जायजा
अशोक कुमार ने आदेश दिया कि थाना-चौकी पुलिस के साथ सड़कों पर पेट्रोलिंग करने वाली CPU (सिटी पेट्रोल यूनिट) अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाए. गढ़वाल परिक्षेत्र के आईजी अजय रौतेला ने निर्देश देते हुए कहा कि आपराधिक घटनाओं का खुलासा ना कर पाने वाले संबंधित थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से हटाकर अन्य क्षेत्रों में ट्रांसफर कर दिया जाए.
अशोक कुमार ने कहा कि अपराध की घटनाएं बढ़ने और उनके वर्कआउट न होना चिंता का विषय है. उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों की बैठक कर 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटनाओं का अनावरण न करने वाले थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से हटाकर अन्य क्षेत्रों में भेजने के लिए गढ़वाल आईजी को लिखित आदेश भी दिये गए है.