देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य उपचार सहित हरसम्भव मदद पहुंचाने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्यभर में चलाए जा रहे "मिशन हौसला" अभियान के हेल्पलाइन नम्बरों में अब तक 27,210 जरूरतमंदों के कॉल आ चुके हैं.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 1 मई 2021 से 26 मई 2021 तक "मिशन हौसला" में आने वाली कॉल्स के आधार पर अब तक 2,439 लोगों को ऑक्सीजन की सहायता दी जा चुकी है. 736 कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. "मिशन हौसला" के तहत अब तक 15,705 कोविड-19 संस्कमित लोगों को दवाई उपलब्ध कराई जा चुकी है.
564 मरीजों को एंबुलेंस उपलब्ध कराकर अस्पताल भेजा गया है, जबकि 37,411 लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाई जा चुकी है. 34,666 जरूरतमंदों तक दूध जैसी आवश्यक सामग्री सहायता के रूप में पहुंचाई जा चुकी है. कोरोना की दूसरी लहर में अब तक पुलिस द्वारा 692 कोरोना पॉजिटिव मृतकों के शरीर का दाह संस्कार भी किया जा चुका है.
पढ़ें: मिशन हौसला: जरूरतमंदों की मदद कर रही पुलिस, लोग कर रहे सराहना
अब तक 5 करोड़ 58 लाख रुपये का चालान वसूला
राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के उपरांत कोविड-19 कर्फ्यू को सख्ती से पालन कराने को लेकर पुलिस इंफोर्समेंट लगातार प्रदेश स्तर पर जारी है. उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड-19 संशोधन विनियमावली 2020 कार्रवाई के तहत मास्क न पहनने पर अब तक 1 लाख 23 हजार 729 लोगों से जुर्माना वसूला जा चुका है, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग जैसे अन्य नियम उल्लंघन के तहत 2 लाख 22 हजार 052 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष अभी तक कुल 5 लाख 29 हज़ार 983 लोगों के खिलाफ गाइडलाइन उल्लंघन के तहत कार्रवाई कर कुल 5 करोड़ 58 लाख रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है. हालांकि इस दौरान पुलिस ने 5 लाख 59 हजार 56 लोगों को मास्क भी बांटे हैं.