देहरादून: प्रदेश सरकार की ओर से हफ्ते में 2 दिन लॉकडाउन का आदेश है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर देहरादून पुलिस ने विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने लोगों पर चालान की कार्रवाई की. पुलिस की इस कार्रवाई में 2,249 लोगों का चालान काटा गया. वहीं, पुलिस ने समायोजन शुल्क के रूप में 2,22,900 रुपए वसूल किए.
थाना नेहरू कॉलोनी
कुल चालान -238
संयोजन शुल्क -23800 रुपए
थाना कोतवाली नगर
कुल चालान -111
संयोजन शुल्क -11100 रुपए
थाना वसंत विहार
कुल चालान -72
संयोजन शुल्क -7200 रुपए
थाना कैंट
कुल चालान -115
संयोजन शुल्क -11500 रुपए
थाना प्रेमनगर
कुल चालान -65
संयोजन शुल्क -6500 रुपए
थाना रायपुर
कुल चालान -154
संयोजन शुल्क-15400 रुपए
थाना पटेलनगर
कुल चालान-140
संयोजन-14000 रुपए
थाना क्लेमनटाउन
कुल चालान-128
संयोजन-12800 रुपए
थाना मसूरी
कुल चालान-105
सयोजन-10500 रुपए
थाना डालनवाला
कुल चालान-85
सयोजन-8500 रुपए
थाना राजपुर
कुल चालान-60
सयोजन- 31700 रुपए
थाना ऋषिकेश
कुल चालान-242
सयोजन-24200 रुपए
थाना डोईवाला
कुल चालान-115
सयोजन-11500 रुपए
थाना विकास नगर
कुल चालान-213
सयोजन-21300 रुपए
थाना सहसपुर
कुल चालान-144
सयोजन-14400 रुपए
थाना सेलाकुई
कुल चालान-78
सयोजन-7800 रुपए
थाना रायवाला
कुल चालान-105
सयोजन-10500 रुपए
थाना कालसी
कुल चालान-42
सयोजन-4200 रुपए
थाना रानीपोखरी
कुल चालान-37
सयोजन-3700 रुपए
ये भी पढ़ें: नियमावली की एक लाइन ने बढ़ाई बेरोजगारों की मुसीबत, UKSSSC ने लिया संज्ञान
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पहले चरण में बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर घूम रहे व्यक्तियों का कम से कम 100 रुपए से लेकर 200 रूपए तक चालान किया जाएगा. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर 500 सौ रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए जाएंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि पुलिस की ये कार्रवाई आगे भी बदस्तूर जारी रहेगी.