देहरादून: रुमाल में नोटों की गड्डी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को रायपुर थाना पुलिस ने चूना भट्टा विश्वनाथ बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, तीन फरवरी को सुखदेव साहनी निवासी ने थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि दो फरवरी को वह पंजाब नेशनल बैंक डोईवाला में रुपए जमा कराने गए थे, जहां पर दो व्यक्तियों ने उन्हें झांसे में लेकर 50 हज़ार रुपए की नोटों की गड्डी रुमाल में रखकर दी थी और उसके बदले सात हजार रुपए ले लिए थे. पीड़ित ने जब रुमाल खोला तो उसने रुपयों की जगह नकली नोट थे.
पढ़ें- उत्तराखंड में तीन तलाक पर पहली गिरफ्तारी, आरोपी पति सलाखों के पीछे
पीड़ित की तहरीर के आधार पर रायपुर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों रजनीश और शिव कुमार निवासी हरिद्वार को चूना भट्टा विश्वनाथ बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पीड़ित के सात हजार रुपए और आधार कार्ड भी बरामद हुआ है. आरोपी शातिर ठग हैं, जो सीधे साधे लोगों को पैसों का लालच देकर ठगी की वरदात को अंजाम देते हैं. दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.