ऋषिकेश: श्यामपुर गुमानीवाला के मनसादेवी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीण लामबंद है. बीते रोज देर रात पुलिस और स्थानीय लोगों ने अभियान चलाते हुए एक झोपड़ी से अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की. साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया.
पिछले काफी दिनों से अवैध शराब के खिलाफ श्यामपुर गुमानीवाला की महिलाओं ने अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बीती रात स्थानीय लोगों ने पुलिस को अवैध शराब के कारोबार की शिकायत की. जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने इलाके में संयुक्त रूप से अभियान चलाया. जिसमें एक बंद पड़ी झोपड़ी में छापेमारी की. अंदर का नजारा देखकर हर कोई चौंक गया. बंद झोपड़ी के अंदर अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. पुलिस टीम को देख शराब तस्करों के हाथ-पांव फूल गए. इससे पहले तस्कर मौके से फरार हो पाते. पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस टीम को झोपड़ी के अंदर से अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई.
पढ़ेंः कुख्यात को सता रहा है फर्जी एनकाउंटर में मारे जाने का डर, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि श्यामपुर की ग्रामीण महिलाओं ने पहले कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए जंगलों से कच्ची शराब की भट्टियों को तोड़ा और कच्ची शराब को नष्ट किया था. अब इन जागरुक महिलाओं ने आबादी क्षेत्रों में शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है.