ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी पुलिस ने काले की ढाल के निकट नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल पहुंचा दिया है. कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि शनिवार को मुखबिर ने आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी को सूचना दी कि काले की ढाल के निकट सपेरा बस्ती का तस्कर गांजे के साथ खड़ा है, जो संभवत किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है.
पढ़ें- UKSSSC paper leak के मास्टरमाइंड मूसा ने दारोगा भर्ती में की थी गड़बड़ी, रिमांड पर लेकर खुलेगा राज
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान दीवान सिंह निवासी सपेरा बस्ती सर्वहारा नगर के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.