ऋषिकेशः प्रशासन ने आईडीपीएल फैक्ट्री की आवासीय कॉलोनी को खाली कराने की प्रक्रिया ने शुरू कर दी है. पहले दिन दो आवास खाली कराए गए हैं. पहले चरण में 227 आवास खाली कराए जाने हैं. आज पूरे कार्रवाई के दौरान प्रशासन को काफी विरोध का सामना करना पड़ा. प्रशासन ने आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों से खुद ही अपने आवास खाली करने की अपील की. साथ ही चेतावनी भी दी है यदि प्रशासन ने जबरदस्ती आवास खाली कराए तो कार्रवाई में होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी.
दरअसल, ऋषिकेश एसडीएम सौरभ असवाल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ आईडीपीएल के आवासीय कॉलोनी को खाली कराने पहुंची. इसकी भनक लगते ही आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोग जमा हो गए. उन्होंने प्रशासन की टीम को बैरंग लौटाने के लिए काफी विरोध किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे लोगों की एक न चली.
भारी विरोध के बीच पहले दिन दो आवास खाली कराए गएः प्रशासन की टीम ने पहले दिन यानी आज दो आवास जबरदस्ती खाली कराए. इस दौरान लोगों को चेतावनी दी कि वो खुद ही अपने आवास खाली कर दूसरे स्थान पर चले जाएं. जबरदस्ती आवास खाली कराने पर जो नुकसान होगा, उसकी जिम्मेदारी भी संबंधित व्यक्ति की होगी.
संबंधित खबरें पढ़ेंः अपना आशियाना बचाने के लिए सड़कों पर उतरे 800 परिवार, IDPL फैक्ट्री के सामने किया प्रदर्शन
आवास खाली के नोटिस के बाद भी लोग कर रहे विरोधः ऋषिकेश एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि आईडीपीएल प्रबंधन की ओर से आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों को लंबे समय से आवास खाली करने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं. फिर भी लोग आवास खाली करने के लिए तैयार नहीं है. आवास खाली करने के नोटिस मिलने पर लोग विरोध भी कर रहे हैं.
आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी और फैक्ट्री वन भूमि पर है. जिसकी लीज पहले ही खत्म हो चुकी है. इसलिए संबंधित विभाग को उसकी जमीन हस्तांतरित करने के लिए प्रशासन ने आवासीय कॉलोनी को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें कि आवास खाली कराने पहुंची प्रशासन की टीम के साथ सीओ संदीप नेगी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.
संबंधित खबरें पढ़ेंः IDPL की 833 एकड़ भूमि खाली करने के निर्देश, स्थानीयों में आक्रोश