सितारगंज: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अब कई संस्थाएं आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार का उपक्रम पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड सितारगंज भी शामिल है. जिसने लॉकडाउन के समय सी.एस.आर. योजना के अंतर्गत ग्राम घुसरी और खैराना में जरूरतमंद और गरीब 100 परिवारों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण एवं चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराई.
गौरतलब है कि इस वैश्विक महामारी के समय जहां जनता पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ी है. साथ ही, जनता द्वारा लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन भी किया जा रहा है. जिसके तहत पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा जरूरतमंदों को सैनिटाइजर, मास्क, एंटी-सेप्टिक लिक्विड, साबुन, टुथपेस्ट, टूथब्रश, वॉशिंग पाउडर, ORS, हारपिक, नेल-कटर, कॉटन इत्यादि का वितरण किया गया.
पढ़ें- कोरोना वॉरियर बने पुलिसकर्मियों पर रामनगर में हुई फूलों की बारिश
इस दौरान पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक पी. सी. काण्डपाल ने लोगों से बिना जरूरत के घरों से बाहर ना निकालने की अपील की. काण्डपाल ने बताया कि सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. इस संकट की घड़ी में पूरा देश एकजूट है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी.