देहरादून: बीते दिनों की अपेक्षा प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं आज पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली गिरावट देखी गई. भले ही इजाफा मामूली हो इसका असर लोगों पर पड़ना लाजिमी है.
राजधानी देहरादून में आज डीजल में 15 पैसे की कमी देखने को मिली है तो वहीं पेट्रोल के दाम में 9 पैसे की गिरावट की गई है. राजधानी में आज पेट्रोल के दाम ₹74.29/लीटर और डीजल ₹65.22/लीटर है. वहीं, बीते दिन राजधानी में पेट्रोल के दाम ₹74.38/लीटर और डीजल ₹65.37/लीटर था.
बात हरिद्वार की करें तो हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम में 3 पैसे गिरावट हुई है, जबकि डीजल के दाम में 4 पैसे वृद्धि हुई है. जिसके बाद हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम ₹73.79/लीटर है, जबकि डीजल ₹64.82/लीटर है.
पढ़ें- उत्तराखंड बोर्डः बनाए गए 225 संवेदनशील और 27 अतिसंवेदनशील केंद्र, तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग
वहीं, हल्द्वानी में आज पेट्रोल के दाम स्थिर हैं, जबकि डीजल के दाम में दो पैसे की कमी हुई है. हल्द्वानी में आज पेट्रोल ₹73.92/लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल के दाम ₹64.97/लीटर हैं.