ETV Bharat / state

अमेरिका और ईरान के तनाव के बीच तेल के दामों में उछाल, आज प्रदेश में ये हैं दरें

उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन तेल के दामों में वृद्धि देखी गई. अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर तेल के दामों पर साफ दिख रहा है.

तेल
तेल
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 10:03 AM IST

देहरादूनः अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तेल के दामों में अब धीरे-धीरे उछाल आने लगा है. यदि जल्द ही दोनों देशों के बीच हालात नहीं सुधरे तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती है. उत्तराखंड में पेट्रोल व डीजल की दाम बात की जाए तो लगातार दूसरे दिन भी वृद्धि देखी गई.

बात धर्मनगरी हरिद्वार की जाए यहां आज पेट्रोल व डीजल की दरें क्रमशः 76.86 रुपए प्रति लीटर और 68.80/ लीटर है, वहीं बीते कल की बात की जाए पेट्रोल 76.80 /ली. और डीजल 68.74 प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

इस तरह हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 पैसे की वृद्धि हुई. इसी तरह हल्द्वानी में आज पेट्रोल का रेट 76.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल का 69.00 रुपए प्रति लीटर है जबकि कल ये दरें क्रमशः 76.89 रुपए प्रति लीटर और 68.85 रुपए प्रति लीटर थी. यहां आज डीजल में 15 पैसे, जबकि पेट्रोल के दाम में 5 पैसे की वृद्धि हुई.

काशीपुर की बात की जाए तो आज यहां पेट्रोल 77.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.17 रुपए प्रति लीटर है जबकि कल पेट्रोल 77.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल - 69.09 रुपए प्रति लीटर था. काशीपुर में 7 जनवरी को यहां पेट्रोल 77.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.02 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. यहां लगातार तेल के दामों में वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: खराब मौसम के चलते हवाई सेवा बाधित, कई फ्लाइट रद्द

इसी तरह राजधानी देहरादून की बात की जाए तो आज यहां पेट्रोल 77.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.44 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि बीते कल ये दरें क्रमशः 77.33 रुपए प्रति लीटर और 69.30 रुपए प्रति लीटर थीं. राजधानी में सात जनवरी को पेट्रोल 77.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.99 रुपए प्रति लीटर था. राजधानी में तेल के दामों में लगातार तीसरे दिन भी बढ़ोतरी हुई.

देहरादूनः अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तेल के दामों में अब धीरे-धीरे उछाल आने लगा है. यदि जल्द ही दोनों देशों के बीच हालात नहीं सुधरे तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती है. उत्तराखंड में पेट्रोल व डीजल की दाम बात की जाए तो लगातार दूसरे दिन भी वृद्धि देखी गई.

बात धर्मनगरी हरिद्वार की जाए यहां आज पेट्रोल व डीजल की दरें क्रमशः 76.86 रुपए प्रति लीटर और 68.80/ लीटर है, वहीं बीते कल की बात की जाए पेट्रोल 76.80 /ली. और डीजल 68.74 प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

इस तरह हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 पैसे की वृद्धि हुई. इसी तरह हल्द्वानी में आज पेट्रोल का रेट 76.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल का 69.00 रुपए प्रति लीटर है जबकि कल ये दरें क्रमशः 76.89 रुपए प्रति लीटर और 68.85 रुपए प्रति लीटर थी. यहां आज डीजल में 15 पैसे, जबकि पेट्रोल के दाम में 5 पैसे की वृद्धि हुई.

काशीपुर की बात की जाए तो आज यहां पेट्रोल 77.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.17 रुपए प्रति लीटर है जबकि कल पेट्रोल 77.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल - 69.09 रुपए प्रति लीटर था. काशीपुर में 7 जनवरी को यहां पेट्रोल 77.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.02 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. यहां लगातार तेल के दामों में वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: खराब मौसम के चलते हवाई सेवा बाधित, कई फ्लाइट रद्द

इसी तरह राजधानी देहरादून की बात की जाए तो आज यहां पेट्रोल 77.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.44 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि बीते कल ये दरें क्रमशः 77.33 रुपए प्रति लीटर और 69.30 रुपए प्रति लीटर थीं. राजधानी में सात जनवरी को पेट्रोल 77.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.99 रुपए प्रति लीटर था. राजधानी में तेल के दामों में लगातार तीसरे दिन भी बढ़ोतरी हुई.

Intro:Body:

[1/9, 5:10 AM] +91 96344 91091: Date -8-1-2020 haridwar



Petrol -76.80Rs/L



Diesel -68.74Rs/L



 09-1-2020



Petrol₹ 76.86/ Litre    



Diesel    ₹ 68.80/ Litre



हरिद्वार में  आज पट्रोल  के दाम में 6 पैसे वृद्धि हुई और डीजल  के दाम में भी 6 पैसे वृद्धि हुई ।

[1/9, 7:33 AM] BHAWNATH PANDIT HALDWANI: Haldwani



08jan

डीजल-68.85

पेट्रोल-76.89



09 jan

डीज़ल-69.00

पेट्रोल-76.94



 आज डीजल में 15 पैसे जबकि पेट्रोल के दाम में 5 पैसे की वृद्धि

[1/9, 7:49 AM] +91 94581 14866: काशीपुर 



7 जनवरी 2020 .....

डीजल - 69.02

पैट्रोल - 77.08



8 जनवरी 2020 .....

डीजल - 69.09

पैट्रोल - 77.10



9 जनवरी 2020 .....

डीजल - 69.17

पैट्रोल - 77.13


Conclusion:
Last Updated : Jan 9, 2020, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.