देहरादूनः अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तेल के दामों में अब धीरे-धीरे उछाल आने लगा है. यदि जल्द ही दोनों देशों के बीच हालात नहीं सुधरे तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती है. उत्तराखंड में पेट्रोल व डीजल की दाम बात की जाए तो लगातार दूसरे दिन भी वृद्धि देखी गई.
बात धर्मनगरी हरिद्वार की जाए यहां आज पेट्रोल व डीजल की दरें क्रमशः 76.86 रुपए प्रति लीटर और 68.80/ लीटर है, वहीं बीते कल की बात की जाए पेट्रोल 76.80 /ली. और डीजल 68.74 प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
इस तरह हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 पैसे की वृद्धि हुई. इसी तरह हल्द्वानी में आज पेट्रोल का रेट 76.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल का 69.00 रुपए प्रति लीटर है जबकि कल ये दरें क्रमशः 76.89 रुपए प्रति लीटर और 68.85 रुपए प्रति लीटर थी. यहां आज डीजल में 15 पैसे, जबकि पेट्रोल के दाम में 5 पैसे की वृद्धि हुई.
काशीपुर की बात की जाए तो आज यहां पेट्रोल 77.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.17 रुपए प्रति लीटर है जबकि कल पेट्रोल 77.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल - 69.09 रुपए प्रति लीटर था. काशीपुर में 7 जनवरी को यहां पेट्रोल 77.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.02 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. यहां लगातार तेल के दामों में वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: खराब मौसम के चलते हवाई सेवा बाधित, कई फ्लाइट रद्द
इसी तरह राजधानी देहरादून की बात की जाए तो आज यहां पेट्रोल 77.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.44 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि बीते कल ये दरें क्रमशः 77.33 रुपए प्रति लीटर और 69.30 रुपए प्रति लीटर थीं. राजधानी में सात जनवरी को पेट्रोल 77.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.99 रुपए प्रति लीटर था. राजधानी में तेल के दामों में लगातार तीसरे दिन भी बढ़ोतरी हुई.