विकासनगर: देहरादून के चकराता विधानसभा से 5वीं बार प्रचंड जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक प्रीतम सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान हरिपुर, कालसी, साहिया, चकराता, कोटी कनासर, सावड़ा, त्यूणी में जगह-जगह लोगों ने प्रीतम सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया. उन्होंने चालदा महासू मंदिर और हनोल मंदिर में देव दर्शन कर पूजा-अर्चना की.
उत्तराखंड गठन के बाद चकराता सीट से लगातार कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर प्रीतम सिंह जीतते आ रहे हैं. इस बार भी प्रीतम सिंह ने भाजपा के रामशरण नौटियाल को 9026 वोटों से हराया है. प्रीतम सिंह ने जौनसार बावर की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता ने भाजपा के चाल चरित्र को पहचान लिया है. इस कारण ही जौनसार बावर की जनता कांग्रेस को जिताने का काम करती रही है.
उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों में भी चकराता विधानसभा में कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत मिली है. प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में हमने नारा दिया था, 'चार धाम चार काम'. लेकिन हम जनता को समझा नहीं पाए, जिस कारण से उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिल पाया. लेकिन इसके बावजूद भी जौनसार बावर की महान जनता ने चकराता विधानसभा से कांग्रेस पर भरोसा जताया है.