चकराताः देहरादून का चकराता-मसूरी नेशनल हाईवे गड्ढों में तब्दील हो गया है. मार्ग पर गड्ढों की वजह से आए दिन लोगों को दुर्घटना होने का डर सताता रहता है. सड़क पर जगह-जगह रोड़ी उखड़ी पड़ी है. कई पैदल राहगीर चोटिल भी हो रहे हैं. दूसरी तरफ अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों ने शीघ्र मोटर सुधारीकरण की मांग की है.
ठाणा गांव के पूर्व प्रधान गोपाल का कहना है कि यह चकराता को मसूरी से जोड़ता राष्ट्रीय राजमार्ग है. अन्य कई गांव के संपर्क मार्ग भी इसी हाईवे से जुड़ते हैं. संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि इन दिनों चकराता में पर्यटकों का आवागमन भी बढ़ गया है. बावजूद इसके विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ेंः खटीमा एसडीएम की छापेमारी में भाग खड़े हुए खनन माफिया, प्रशासन ने जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की
वहीं, इस संबंध में एनएचएआई की ईई अर्चना थपलियाल का कहना है कि हाईवे के सुधारीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया बुलाई गई है. जल्द ही मार्ग का सुधारीकरण सहित पैचवर्क का कार्य भी करवाया जाएगा.