देहरादून: उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी आज शपथ लेने जा रहे हैं. इसके लिए भव्य तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं, देहरादून परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में वीआईपी लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि, देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाले धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ बीजेपी के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे.
ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ किरणकांत शर्मा ने शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचकर जानकारी साझा कि हैं कि शपथ ग्रहण समारोह स्थल में 25 हजार कुर्सियां लगाई गई है. वहीं भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह को पूरी तरह से धार्मिक माहौल देने की पूरी कोशिश की है. मंच पर गणपति की तस्वीर लगाई गई है. ब्यूरो चीफ किरणकांत शर्मा ने शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर मौजूद लोगों से बातचीत भी की. किरणकांत शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर साध्वी प्राची से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह मंदिर में मत्था टेककर शपथ ग्रहण समारोह स्थल आई हैं और भगवान से प्रार्थना की हैं कि सीएम धामी का पांच साल अच्छा होना चाहिए. यह प्रदेशवासियों के लिए भी ये पांच साल अच्छे होगें.
बता दें कि, शपथ ग्रहण समारोह में बाबा रामदेव सहित 50 महामंडलेश्वर को आमंत्रण भेजे गए थे. आज शपथ ग्रहण समारोह को भाजपा ने हिंदुत्व और धार्मिक आस्था से जोड़ने का पूरा प्रयास किया है और भाजपा की तैयारी बताती है कि आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव में भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे को नहीं छोड़ने वाली है.
पढ़ें: धामी के साथ 8 मंत्री लेंगे शपथ, इन विधायकों को आए फोन, ये चेहरे हो सकते हैं मंत्रिमंडल से बाहर
वहीं, परेड ग्राउंड शपथ ग्रहण समारोह में हर क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोगों को भी भाजपा ने आमंत्रित किया है. यह शपथ ग्रहण समारोह उत्तराखंड के इतिहास में पहला ऐसा शपथ समारोह है जिसमें देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, केंद्रीय कैबिनेट समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.