देहरादून/नैनीताल/बागेश्वर/ऋषिकेश/खटीमा: देशभर में कोरोना वायरस तेजी से पैर फैला रहा है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस को देखते हुए 31 मार्च तक के लिए प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में लोग देहरादून की बाजारों में निकले और रोजमर्रा की चीजों के लिए काफी जूझते नजर आए.
लोगों की भीड़ से देहरादून के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या नजर आई. डीएम देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने जनता से अपील करते हुए बेवजह सड़कों पर ना निकलने की अपील की है. डीएम के मुताबिक लोगों की जरूरत की दुकानें खुली रहेंगी, जिसकी वजह से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः अमेरिकी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि, कुल मरीजों की संख्या चार
नैनीताल के कालाढूंगी में खाद्य सामग्री की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला प्रशासन ने सब्जी, राशन की दुकानें और मेडिकल स्टोर्स को खोले रखने का निर्देश दिया. बागेश्वर में लॉकडाउन और धारा-144 लागू होने के बाद भी सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहनों का पुलिस ने चालान किया. इस दौरान जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने का आश्वासन दिया है. बागेश्वर में सब्जी-राशन, दूध और मेडिकल स्टोर्स खुले रहेंगे ताकि लोगों को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.
ये भी पढ़ें: एक्शन में जिला प्रशासन, लॉकडाउन में घूम रहे लोगों पर कार्रवाई
ऋषिकेश में लॉकडाउन का पालन नहीं करने और बिना वजह सड़कों पर गाड़ियां दौड़ा रहे लोगों का पुलिस ने चालान काटा. इस दौरान पुलिस की टीम लोगों को जागरुक भी कर रही है और घरों में रहने की अपील कर रही है.
चंपावत में लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में लोग मार्केट से सब्जी और राशन खरीदते नजर आए. जिला प्रशासन ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि आमजन को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, जिले में खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: देहरादून के इस क्षेत्र में 'महामारी' की दोहरी मार
खटीमा में विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बॉर्डर से लगे इलाकों में स्क्रीनिंग और किसानों के गन्ना को चीनी मिल भेजे जाने को लेकर बैठक की. खटीमा विधायक ने बैठक में यूपी और नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में कड़ाई के साथ स्क्रीनिंग कराने की बात कही. साथ ही स्थानीय जनता को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है.