देहरादून: हरिद्वार को छोड़ बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव तीन चरणों मे सम्पन्न हो गये हैं. जिसके बाद 21 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. वहीं, शाम तक चुनाव के रुझान आ जायेंगे और विजेता की घोषणा कर दी जाएगी.
बता दें कि 12 जिलों में पंचायत चुनाव हो चुके हैं, वहीं 21 अक्टूबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे. वहीं, सूत्रों के अनुसार इस बार मत पेटियों को आगामी 6 महीने तक कड़ी सुरक्षा में रखा जायेगा. ऐसा इस लिए किया जा रहा है, जिससे नतीजे आने के बाद अगर कोई प्रत्याशी या फिर पोलिंग एजेंट, चुनाव के नतीजों से संतुष्ट नहीं होता है तो वो कोर्ट में याचिका दायर कर दोबारा मतों की गणना करवा सकता है.
ये भी पढें: हल्द्वानी: फैकल्टी की कमी से जूझ रहा राजकीय मेडिकल कॉलेज, दो और डॉक्टरों का इस्तीफा
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि 21अक्टूबर को 89 विकासखंडों में एक साथ मतगणना होगी, इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना चरण बद्ध तरीके से किया जाएगा, जिसके बाद पहले ग्रामसभा सदस्य और ग्राम प्रधान के नतीजे घोषित किये जायेंगे. उसके बाद बीडीसी मेंबर और जिला पंचायत सदस्यों का मतगणना किया जाएगा, उन्होंने बताया कि इस बार लोग चुनाव के नतीजे मोबाइल एप और ऑनलाइन माध्यम से भी जान सकते हैं.