देहरादूनः कोरोना की तीसरी लहर (COVID Third Wave) की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमे ने तैयारियां तेज कर दी हैं. दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डीआरडीओ की मदद से एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इसके अलावा जल्द ही दूसरा प्लांट भी लगाया जाएगा. इससे तकरीबन 150 बेड पर ऑक्सीजन की लगातार सप्लाई हो सकेगी. माना जा रहा है कि ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग को काफी राहत मिलेगी.
बता दें कि दूसरी लहर में जब कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे थे तो सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली थी. इस कारण कई मरीजों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते दम भी तोड़ा था. इस बार तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे ने पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. तीसरी लहर आने से पहले से दून मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन के दो प्लांट लगाए जा रहे हैं. इनमें एक प्लांट करीब-करीब तैयार हो चुका है. दूसरा प्लांट भी जल्द लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की लहर आए या जाए, कुछ भी हो जाए, ये नहीं सुधरेंगे
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Government Doon Medical College) के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली थी और मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती चली गई थी. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने डीआरडीओ की ओर से दो प्लांट लगाने की स्वीकृति दी है. उन्होंने कहा कि एक प्लांट लगभग तैयार है. दूसरा भी एक हफ्ते के भीतर आ जाएगा.
ये भी पढ़ेंः COVID Third Wave ALERT! 25 हजार कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को बांटा जाएगा पौष्टिक आहार
इन दोनों प्लांटों की अलग-अलग क्षमता है. एक प्लांट एक हजार लीटर/मिनट ऑक्सीजन बनाएगा. साथ ही उसे सप्लाई भी करेगा. इससे मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई करने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के लिए एक विंग तैयार कर रहे हैं, वो खासकर बच्चों के लिए है. उस विंग को इस प्लांट से सीधा जोड़ने का प्लान किया जा रहा है. इससे दोनों प्लांट से दो हजार लीटर/मिनट ऑक्सीजन मिलेगी. ऐसे में 100 ऑक्सीजन बेड और 50 आईसीयू बेड को ऑक्सीजन दे पाएंगे.