ETV Bharat / state

पर्यटन एवं संरक्षण समिति अध्यक्ष का ऑडियो वायरल, जातिगत टिप्पणी से बनिया समाज में आक्रोश

पर्यटन एवं संरक्षण समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष कमल भंडारी का मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाला एक वॉइस रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है. जिसमें वे बनिया समाज पर टिप्पणी कर रहे है. जिससे अब बनिया समाज के लोगों में आक्रोश है.

mussoorie
mussoorie
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 8:37 PM IST

मसूरी: पर्यटन एवं संरक्षण समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष कमल भंडारी का पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाला एक वॉइस रिकॉर्डिंग वायरल (Voice Recording Viral) हो रहा है. जिसमें वह बनिया समाज पर टिप्पणी करते हुए कह रहे है कि बनिया मित्र कभी किसी का नहीं हो सकता है. जिसके बाद मसूरी में बनिया समाज में कमल भंडारी के प्रति भारी आक्रोश है.

कथित वायरल वॉइस रिकॉर्डिंग में कमल भंडारी कहते सुनाई दे रहे हैं कि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा मसूरी गन हिल रोपवे, मसूरी इको टैक्स, मसूरी झील आदि के ठेकों में करोड़ों रुपये का घोटाले को अंजाम दिया गया है. वह जल्द मुख्यमंत्री से इस मामले में मुलाकात कर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता की वित्तीय अधिकारों को समाप्त करने की मांग करेंगे. वहीं, दूसरी ओर कमल भंडारी के बनिया समाज को लेकर की गई बयानबाजी से मसूरी में बनिया समाज काफी आहत है.

पर्यटन एवं संरक्षण समिति अध्यक्ष का ऑडियो वायरल

जिसके लेकर मसूरी अग्रवाल महासभा ने तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी के सभागार में बैठक आयोजित की. जिसमें कमल भंडारी द्वारा बनिया समाज को लेकर की गई टिप्पणी की निंदा की गई. अग्रवाल महासभा के संरक्षक धन प्रकाश अग्रवाल और अध्यक्ष अनुज तायल ने कहा कि अग्रवाल महासभा और सभी अग्र बंधुओं समाज हित में बिना भेदभाव के लगातार काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अग्रवाल महासभा द्वारा जनहित में कई काम किए गए हैं. 2013 में आई आपदा को लेकर मसूरी के पास एक गांव का पुनर्निर्माण कराया गया. जिसमें 10 घरों को बनाकर लोगों को दिया गया.

पढ़ें: उत्तराखंड महोत्सव के रूप में आयोजित होगा राज्य स्थापना दिवस, CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अग्रवाल महासभा कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है, लेकिन कुछ लोग अपनी छोटी मानसिकता का परिचय देते हुए बेवजह बनिया समाज को पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा मसूरी में किसी भी प्रकार का क्षेत्रवाद, जातिवाद नहीं है, लेकिन कुछ लोग अपने नीजी स्वार्थ को लेकर बेवजह लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं. मसूरी की जनता सब जानती है.

उन्होंने कहा कि कमल भंडारी के पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता को लेकर व्यक्तिगत रूप टीका टिप्पणी कर सकते हैं, लेकिन बनिया समाज को लेकर अगर किसी प्रकार की कोई टीका टिप्पणी की जा रही है, तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ें: रुद्रप्रयाग: 50 दिन चली केदारनाथ यात्रा, व्यापारियों के चेहरों पर लौटी 'मुस्कान'

उन्होंने अग्रवाल महासभा के उपाध्यक्ष और मसूरी टेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के माध्यम से कमल भंडारी को संदेश भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि जिस तरह से सोशल मीडिया में बनिया समाज को लेकर की गई टिप्पणी की गई है. उसी माध्यम से कमल भंडारी बनिया समाज से माफी मांगे. ऐसा नहीं किया तो वे एक बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय करेंगे.

मसूरी: पर्यटन एवं संरक्षण समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष कमल भंडारी का पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाला एक वॉइस रिकॉर्डिंग वायरल (Voice Recording Viral) हो रहा है. जिसमें वह बनिया समाज पर टिप्पणी करते हुए कह रहे है कि बनिया मित्र कभी किसी का नहीं हो सकता है. जिसके बाद मसूरी में बनिया समाज में कमल भंडारी के प्रति भारी आक्रोश है.

कथित वायरल वॉइस रिकॉर्डिंग में कमल भंडारी कहते सुनाई दे रहे हैं कि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा मसूरी गन हिल रोपवे, मसूरी इको टैक्स, मसूरी झील आदि के ठेकों में करोड़ों रुपये का घोटाले को अंजाम दिया गया है. वह जल्द मुख्यमंत्री से इस मामले में मुलाकात कर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता की वित्तीय अधिकारों को समाप्त करने की मांग करेंगे. वहीं, दूसरी ओर कमल भंडारी के बनिया समाज को लेकर की गई बयानबाजी से मसूरी में बनिया समाज काफी आहत है.

पर्यटन एवं संरक्षण समिति अध्यक्ष का ऑडियो वायरल

जिसके लेकर मसूरी अग्रवाल महासभा ने तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी के सभागार में बैठक आयोजित की. जिसमें कमल भंडारी द्वारा बनिया समाज को लेकर की गई टिप्पणी की निंदा की गई. अग्रवाल महासभा के संरक्षक धन प्रकाश अग्रवाल और अध्यक्ष अनुज तायल ने कहा कि अग्रवाल महासभा और सभी अग्र बंधुओं समाज हित में बिना भेदभाव के लगातार काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अग्रवाल महासभा द्वारा जनहित में कई काम किए गए हैं. 2013 में आई आपदा को लेकर मसूरी के पास एक गांव का पुनर्निर्माण कराया गया. जिसमें 10 घरों को बनाकर लोगों को दिया गया.

पढ़ें: उत्तराखंड महोत्सव के रूप में आयोजित होगा राज्य स्थापना दिवस, CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अग्रवाल महासभा कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है, लेकिन कुछ लोग अपनी छोटी मानसिकता का परिचय देते हुए बेवजह बनिया समाज को पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा मसूरी में किसी भी प्रकार का क्षेत्रवाद, जातिवाद नहीं है, लेकिन कुछ लोग अपने नीजी स्वार्थ को लेकर बेवजह लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं. मसूरी की जनता सब जानती है.

उन्होंने कहा कि कमल भंडारी के पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता को लेकर व्यक्तिगत रूप टीका टिप्पणी कर सकते हैं, लेकिन बनिया समाज को लेकर अगर किसी प्रकार की कोई टीका टिप्पणी की जा रही है, तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ें: रुद्रप्रयाग: 50 दिन चली केदारनाथ यात्रा, व्यापारियों के चेहरों पर लौटी 'मुस्कान'

उन्होंने अग्रवाल महासभा के उपाध्यक्ष और मसूरी टेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के माध्यम से कमल भंडारी को संदेश भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि जिस तरह से सोशल मीडिया में बनिया समाज को लेकर की गई टिप्पणी की गई है. उसी माध्यम से कमल भंडारी बनिया समाज से माफी मांगे. ऐसा नहीं किया तो वे एक बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.