देहरादून: अनलॉक-5 में लगातार आम जनता को छूट देने का काम किया जा रहा है. राजधानी में गांधी पार्क के खुले रहने का समय भी बढ़ाया गया है. गांधी पार्क अब सुबह 5 बजे से लेकर सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे से साढ़े 6 बजे तक खुला रहेगा.
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि गांधी पार्क खुलने के समय को बढ़ाया गया है. सुबह के समय में भी एक घंटे की बढ़ोत्तरी की गई है. पहले पार्क का समय सुबह 5 बजे से आठ बजे तक खोलने का आदेश दिया गया था लेकिन अब निगम प्रशासन धीरे-धीरे पार्क के खुले रहने का समय बढ़ा रहा है. सुबह भी पार्क के खुले रहने का समय एक घंटा बढ़ाया गया है.
इस दौरान पार्क में आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही उन्हें पार्क के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भी अनिवार्य है. अगर कोई गाइडलाइन का उल्लंघन करता दिखा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: रुद्रपुर: राज्य कर विभाग में लगे अग्निशमन उपकरण बने शोपीस
नगर निगम प्रशासन ने गांधी पार्क में दो पीआरडी के जवानों की तैनाती कर रखी है, जिससे आने वाले लोगों पर नजर बनाई रखी जा सके. वहीं, गांधी पार्क में स्थित चिल्ड्रन पार्क को भी खोलने की योजना बनाई जा रही है.