ETV Bharat / state

दून मेडिकल कॉलेज में OPD चालू, साहिया स्वास्थ्य केंद्र में 18+ वैक्सीनेशन शुरू - 18+ का वैक्सीनेशन शुरू

उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल दून मेडिकल कॉलेज में बुधवार से सामान्य मरीजों की ओपीडी शुरू हो गई है. पहले दिन 8 बजे से 10 बजे तक पंजीकरण की प्रक्रिया चली. इसके बाद 9 से 12 बजे तक ओपीडी में डॉक्टरों ने मरीजों को देखा.

दून मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई ओपीडी
दून मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई ओपीडी
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 9:26 PM IST

देहरादून/विकासनगर: दून मेडिकल कॉलेज में करीब डेढ महीने बाद बुधवार को सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी शुरू की गई. पहले चरण में 25-25 मरीज ही देखे गए. बुधवार से दून अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सवेरे 8 बजे से 10 बजे तक चली, लेकिन संबंधित विभागों में चिकित्सकों ने मरीजों को 12 बजे तक ही देखा. वहीं सीएचसी साहिया में भी बुधवार से 18+ का वैक्सीनेशन शुरू हो गया.

दून मेडिकल कॉलेज में सामान्य ओपीडी शुरू

उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल दून मेडिकल कॉलेज में बुधवार से सामान्य मरीजों की ओपीडी शुरू हो गई है. पहले दिन 8 बजे से 10 बजे तक पंजीकरण की प्रक्रिया चली. इसके बाद 9 से 12 बजे तक ओपीडी में डॉक्टरों ने मरीजों को देखा. हालांकि अगले एक हफ्ते तक दून अस्पताल में सुबह 8 से लेकर 10 बजे तक पंजीकरण की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. लेकिन ओपीडी रोजाना 9 से 12 बजे तक चलेगी.

पढ़ें- कोरोना का ग्राफ गिरा: एक्टिव केस भी 10 हजार के नीचे, 513 नए मामले मिले, 22 मरीजों ने तोड़ा दम

बुधवार को पंजीकरण कराने वाले मरीजों को विभिन्न विभागों के चिकित्सकों ने परामर्श दिया. दून अस्पताल की ओपीडी सेवा में मेडिसिन डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा 25 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराकर विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिखाया. इसके अलावा गायनो में 10, कैंसर ओपीडी में चार, डेंटल ओपीडी में एक, ईएनटी डिपार्टमेंट में 5 और नेत्र रोग की समस्या लेकर 6 मरीज अस्पताल में पहुंचे.

इसके अलावा न्यूरो से संबंधित विभाग की ओपीडी में एक मरीज ने चिकित्सकों से परामर्श लिया. बाल रोग विभाग की ओपीडी में 2 मरीज पहुंचे, तो वहीं साइकेट्रिक डिपार्टमेंट की ओपीडी में 5 मरीज पहुंचे. इसके अलावा चर्म रोग और सर्जरी विभाग में 12 मरीज ओपीडी में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. इसी तरह टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट में दो और कार्डिक डिपार्टमेंट में 2 मरीजों ने चिकित्सकों से परामर्श लिया.

Sahiya hospital
साहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 18+ का वैक्सीनेशन शुरू

दून अस्पताल में बिलिंग एंड रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के प्रभारी विनोद नैनवाल ने बताया कि बुधवार को फ्लू और जनरल ओपीडी के 213 मरीजों ने पंजीकरण कराया है. वहीं दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ केसी पंत का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर फिलहाल 25-25 मरीजों को ही देखा जा रहा है, उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते समीक्षा बैठक करके मरीजों की सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 335 हुई, 50 की मौत

दून अस्पताल में शुरू की गई ओपीडी का विस्तार अगले हफ्ते समीक्षा बैठक के बाद किया जाएगा. इसके साथ ही ओपीडी भवन परिसर के पास फ्लू ओपीडी भी संचालित की जा रही है. यहां अगर किसी मरीज में संक्रमण का अंदेशा होता है तो ऐसे मरीजों का मौके पर ही एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक यदि कोई मरीज संक्रमित पाया जाता है तो उसका अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा.

साहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18+ का वैक्सीनेशन शुरू

साहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग 100 गांवों का केंद्र बिंदू है. यहां पर 45 साल से ऊपर के लोगों का तो वैक्सीनेशन हो रहा था. लेकिन 18+ का वैक्सीन शुरू नहीं हो पाया था. कुछ दिनों पहले ही देहरादून जिले के कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जौनसार बावर के अस्पतालों का निरीक्षण किया था, तब स्थानीय लोगों ने उनके सामने 18+ का वैक्सीनेशन शुरू करने की मांग की थी. जिसके तहत बुधवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 प्लस के पंजीकरण कर लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है.

देहरादून/विकासनगर: दून मेडिकल कॉलेज में करीब डेढ महीने बाद बुधवार को सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी शुरू की गई. पहले चरण में 25-25 मरीज ही देखे गए. बुधवार से दून अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सवेरे 8 बजे से 10 बजे तक चली, लेकिन संबंधित विभागों में चिकित्सकों ने मरीजों को 12 बजे तक ही देखा. वहीं सीएचसी साहिया में भी बुधवार से 18+ का वैक्सीनेशन शुरू हो गया.

दून मेडिकल कॉलेज में सामान्य ओपीडी शुरू

उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल दून मेडिकल कॉलेज में बुधवार से सामान्य मरीजों की ओपीडी शुरू हो गई है. पहले दिन 8 बजे से 10 बजे तक पंजीकरण की प्रक्रिया चली. इसके बाद 9 से 12 बजे तक ओपीडी में डॉक्टरों ने मरीजों को देखा. हालांकि अगले एक हफ्ते तक दून अस्पताल में सुबह 8 से लेकर 10 बजे तक पंजीकरण की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. लेकिन ओपीडी रोजाना 9 से 12 बजे तक चलेगी.

पढ़ें- कोरोना का ग्राफ गिरा: एक्टिव केस भी 10 हजार के नीचे, 513 नए मामले मिले, 22 मरीजों ने तोड़ा दम

बुधवार को पंजीकरण कराने वाले मरीजों को विभिन्न विभागों के चिकित्सकों ने परामर्श दिया. दून अस्पताल की ओपीडी सेवा में मेडिसिन डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा 25 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराकर विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिखाया. इसके अलावा गायनो में 10, कैंसर ओपीडी में चार, डेंटल ओपीडी में एक, ईएनटी डिपार्टमेंट में 5 और नेत्र रोग की समस्या लेकर 6 मरीज अस्पताल में पहुंचे.

इसके अलावा न्यूरो से संबंधित विभाग की ओपीडी में एक मरीज ने चिकित्सकों से परामर्श लिया. बाल रोग विभाग की ओपीडी में 2 मरीज पहुंचे, तो वहीं साइकेट्रिक डिपार्टमेंट की ओपीडी में 5 मरीज पहुंचे. इसके अलावा चर्म रोग और सर्जरी विभाग में 12 मरीज ओपीडी में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. इसी तरह टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट में दो और कार्डिक डिपार्टमेंट में 2 मरीजों ने चिकित्सकों से परामर्श लिया.

Sahiya hospital
साहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 18+ का वैक्सीनेशन शुरू

दून अस्पताल में बिलिंग एंड रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के प्रभारी विनोद नैनवाल ने बताया कि बुधवार को फ्लू और जनरल ओपीडी के 213 मरीजों ने पंजीकरण कराया है. वहीं दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ केसी पंत का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर फिलहाल 25-25 मरीजों को ही देखा जा रहा है, उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते समीक्षा बैठक करके मरीजों की सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 335 हुई, 50 की मौत

दून अस्पताल में शुरू की गई ओपीडी का विस्तार अगले हफ्ते समीक्षा बैठक के बाद किया जाएगा. इसके साथ ही ओपीडी भवन परिसर के पास फ्लू ओपीडी भी संचालित की जा रही है. यहां अगर किसी मरीज में संक्रमण का अंदेशा होता है तो ऐसे मरीजों का मौके पर ही एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक यदि कोई मरीज संक्रमित पाया जाता है तो उसका अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा.

साहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18+ का वैक्सीनेशन शुरू

साहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग 100 गांवों का केंद्र बिंदू है. यहां पर 45 साल से ऊपर के लोगों का तो वैक्सीनेशन हो रहा था. लेकिन 18+ का वैक्सीन शुरू नहीं हो पाया था. कुछ दिनों पहले ही देहरादून जिले के कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जौनसार बावर के अस्पतालों का निरीक्षण किया था, तब स्थानीय लोगों ने उनके सामने 18+ का वैक्सीनेशन शुरू करने की मांग की थी. जिसके तहत बुधवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 प्लस के पंजीकरण कर लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.