ETV Bharat / state

बदमाशों ने दो सेल्समैन पर झोंका फायर, एक घायल - injured salesman admitted to hospital dehradun

देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात बाइक सवार बदमाशों द्वारा दो सेल्समैन पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जिसमें से एक सेल्समैन बाल बाल बचा. वहीं, एक को पेट में गोली लगी है.

dehradun news
बदमाशों ने की फायरिंग.
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 4:55 PM IST

देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात धूलकोट के जंगल में बाइक सवार बदमाशों ने बरोटीवाला क्षेत्र में एक सेल्समैन को गोली मार दी. बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं, एसपी सिटी ने पुलिस टीम गठित कर लूट के प्रयास सहित सभी पहलुओं पर जांच में लगा दिया है.

बता दें कि 45 वर्षीय शंकर बोहरा निवासी तपोवन रोड रायपुर और 48 वर्षीय सत्या कंडवाल निवासी करनपुर दोनों बरोटीवाला क्षेत्र में शराब के ठेके में सेल्समैन का काम करते हैं. शनिवार रात दोनों शराब के ठेके को बंद करके अपने घर वापस आ रहे थे. तभी धुलकोट के जंगल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन शंकर को शक होने के कारण बाइक भगा दी. जिसके बाद बदमाशों ने आगे आकर शंकर पर फायरिंग कर दी और बदमाश मौके से फरार हो गए.

बदमाशों ने की फायरिंग.

ये भी पढ़ें: आपदा प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

वहीं, सूचना मिलते ही डीआईजी सहित एसपी सिटी और पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं, 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के अनुसार आज सेल्समैन की हालत में सुधार है. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि शनिवार देर रात शंकर सिंह के साथ कुछ बदमाशों ने फायरिंग को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है और अलग-अलग टीम गठित कर दी गई है, जो हर बिंदुओं पर गहनता से विवेचना कर रही है.

देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात धूलकोट के जंगल में बाइक सवार बदमाशों ने बरोटीवाला क्षेत्र में एक सेल्समैन को गोली मार दी. बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं, एसपी सिटी ने पुलिस टीम गठित कर लूट के प्रयास सहित सभी पहलुओं पर जांच में लगा दिया है.

बता दें कि 45 वर्षीय शंकर बोहरा निवासी तपोवन रोड रायपुर और 48 वर्षीय सत्या कंडवाल निवासी करनपुर दोनों बरोटीवाला क्षेत्र में शराब के ठेके में सेल्समैन का काम करते हैं. शनिवार रात दोनों शराब के ठेके को बंद करके अपने घर वापस आ रहे थे. तभी धुलकोट के जंगल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन शंकर को शक होने के कारण बाइक भगा दी. जिसके बाद बदमाशों ने आगे आकर शंकर पर फायरिंग कर दी और बदमाश मौके से फरार हो गए.

बदमाशों ने की फायरिंग.

ये भी पढ़ें: आपदा प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

वहीं, सूचना मिलते ही डीआईजी सहित एसपी सिटी और पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं, 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के अनुसार आज सेल्समैन की हालत में सुधार है. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि शनिवार देर रात शंकर सिंह के साथ कुछ बदमाशों ने फायरिंग को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है और अलग-अलग टीम गठित कर दी गई है, जो हर बिंदुओं पर गहनता से विवेचना कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.