डोईवाला: विधानसभा के रामनगर ग्राम सभा में 30 फीट गहरे गड्ढे का रहस्य गहराता जा रहा है. बृहस्पतिवार को सर्वे ऑफ इंडिया, नलकूप विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गड्ढे के रहस्य की जांच पड़ताल की. उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि कई विभागों की टीमें मौके पर पहुंची और गड्ढे के बारे में जानकारी जुटाई गई. टीमें अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची हैं.
उन्होंने कहा कि एक जनवरी को दोबारा मशीनों और कैमरे के जरिए जांच की जाएगी और दोबारा गड्ढे के रहस्य को उजागर करने का प्रयास किया जाएगा. इससे पहले भी पुरातत्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर नमूने इकट्ठे किए थे. फिलहाल, सुरक्षा के मद्देनजर गड्ढे को ढक लिया गया है और स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है कि वह इस गड्ढे पर नजर बनाए रखें और किसी व्यक्ति को गड्ढे के पास न जाने दें. बता दें कि कुछ दिन पहले डोईवाला विधानसभा के रामनगर डांडा ग्राम सभा में राजेंद्र मनवाल अपने नए भवन का निर्माण कार्य कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-भगवती सिंह के मकान को मिलेगा बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन का प्रथम पुरस्कार, PM मोदी करेंगे सम्मानित
उस दौरान ईंट से भरी गाड़ी गड्ढे में फंस गई थी और जब गाड़ी को बाहर निकाला गया था, वहां पर एक गहरा गड्ढा दिखाई दिया. इस गड्ढे की गहराई 30 फीट थी. इतने गहरे गड्ढे को देखकर राजेंद्र मनवाल का पूरा परिवार और ग्रामीण भी अचंभित रह गए. उन्होंने इसकी जानकारी उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान को दी.
वहीं, मकान मालिक राजेंद्र मनवाल का कहना है कि वह इस गहरे गड्ढे को लेकर बेहद चिंतित हैं और भयभीत भी हैं और वे चाहते हैं कि इस गड्ढे के रहस्य से जल्दी ही पर्दा उठे, जिससे वे निश्चित होकर अपने नए मकान के निर्माण कार्यों को करवा सकें.