ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस में गहराता कोरोना संकट, 186 पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव - coronavirus condition overview

उत्तराखंड में अबतक ड्यूटी के दौरान 186 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, इनमें से 72 पुलिसकर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,615 पहुंच गई है, जिसमें से 7502 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

dehradun corona news
देहरादून कोरोना न्यूज
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 8:34 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में लगातार कोरोना संक्रमण का संकट गहराता जा रहा है. राज्य में अबतक 186 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि, उपचार के बाद 72 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं. सबसे अधिक हरिद्वार जिले में 50 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि नैनीताल में 49, उधम सिंह नगर में 32 और आईआरबी में 26 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. वहीं, उपचार के बाद स्वस्थ होने के मामले में हरिद्वार में 26, नैनीताल में 46 और उधम सिंह नगर में 19 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं. वही राहत की खबर ये है कि अभी तक किसी भी पुलिसकर्मी की राज्य कोरोना से मौत नहीं हुई है.

क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की स्थिति

वहीं, राज्य में संवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 1,839 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है, जबकि इनमें से 1,521 पुलिसकर्मी तय समय अवधि पूरा कर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.

राज्य में 601 कंटेनमेंट जोन घोषित

राज्य में राज्य में क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में अब तक 895 लोगों के खिलाफ डिजास्टर व महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. राज्य में 601 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसमें सबसे अधिक हरिद्वार में 403 उधम सिंह नगर में 146 क्षेत्र सील किए गए हैं.

पढ़ें- बूढ़ी आंखों में तैरते ब्रिटिश हुकूमत से संघर्ष के पल, बेटे ने भी दिया देश के लिए बलिदान

2 लाख 81 हजार 482 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

उधर, सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के चलते अब तक प्रदेश भर में 24,656 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. जबकि मास्क न पहनने के चलते 1 लाख 97 हजार 754 लोगों से जुर्माना वसूला गया है. इतना ही नहीं कोरोना महामारी के दौरान नियम तोड़ने के अंतर्गत 57,966 लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हुई है. सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने के आरोप में अबतक 211 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई चल रही है. ऐसे में कुल 2 लाख 81 हजार 482 लोगों के खिलाफ इस दौरान अब तक कानूनी कार्रवाई हो चुकी है. लॉकडाउन उल्लंघन के अंतर्गत राज्य भर में अब तक 4,644 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं.

कोरोना काल में करोड़ों का जुर्माना वसूला

प्रदेश भर में अबतक पुलिस एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, डिजास्टर व महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत कुल 10 करोड़ 94 लाख 17 हजार 100 रुपए जुर्माना संयोजन शुल्क के रूप में वसूला जा चुका है.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में लगातार कोरोना संक्रमण का संकट गहराता जा रहा है. राज्य में अबतक 186 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि, उपचार के बाद 72 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं. सबसे अधिक हरिद्वार जिले में 50 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि नैनीताल में 49, उधम सिंह नगर में 32 और आईआरबी में 26 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. वहीं, उपचार के बाद स्वस्थ होने के मामले में हरिद्वार में 26, नैनीताल में 46 और उधम सिंह नगर में 19 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं. वही राहत की खबर ये है कि अभी तक किसी भी पुलिसकर्मी की राज्य कोरोना से मौत नहीं हुई है.

क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की स्थिति

वहीं, राज्य में संवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 1,839 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है, जबकि इनमें से 1,521 पुलिसकर्मी तय समय अवधि पूरा कर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.

राज्य में 601 कंटेनमेंट जोन घोषित

राज्य में राज्य में क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में अब तक 895 लोगों के खिलाफ डिजास्टर व महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. राज्य में 601 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसमें सबसे अधिक हरिद्वार में 403 उधम सिंह नगर में 146 क्षेत्र सील किए गए हैं.

पढ़ें- बूढ़ी आंखों में तैरते ब्रिटिश हुकूमत से संघर्ष के पल, बेटे ने भी दिया देश के लिए बलिदान

2 लाख 81 हजार 482 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

उधर, सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के चलते अब तक प्रदेश भर में 24,656 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. जबकि मास्क न पहनने के चलते 1 लाख 97 हजार 754 लोगों से जुर्माना वसूला गया है. इतना ही नहीं कोरोना महामारी के दौरान नियम तोड़ने के अंतर्गत 57,966 लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हुई है. सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने के आरोप में अबतक 211 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई चल रही है. ऐसे में कुल 2 लाख 81 हजार 482 लोगों के खिलाफ इस दौरान अब तक कानूनी कार्रवाई हो चुकी है. लॉकडाउन उल्लंघन के अंतर्गत राज्य भर में अब तक 4,644 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं.

कोरोना काल में करोड़ों का जुर्माना वसूला

प्रदेश भर में अबतक पुलिस एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, डिजास्टर व महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत कुल 10 करोड़ 94 लाख 17 हजार 100 रुपए जुर्माना संयोजन शुल्क के रूप में वसूला जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.