मसूरी: नगर के एमपीजी कॉलेज परिसर में एनएसयूआई छात्र संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि प्रदेश सरकार छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है.
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने वादा किया था कि राजकीय महाविद्यालयों में 1अगस्त तक शिक्षकों की कमी दूर कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में एनएसयूआई छात्र संगठन में इस वादाखिलाफी से खासा आक्रोश व्याप्त है.
एनएसयूआई के छात्र नेताओं का कहना है कि प्रदेश की खस्ताहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर संगठन उनके इस्तीफे की मांग करता है. साथ ही प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हुई है. जिससे प्रदेश के युवाओं में काफी गुस्सा है.
छात्र नेता जगपाल गुसाईं ने बताया कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के निर्देश पर पूरे प्रदेशभर के महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का पुतला दहन किया जा रहा है. बीती 14 जुलाई को एनएसयूआई की चार सूत्रीय मांगों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं.