ETV Bharat / state

देहरादून में NSUI और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, दुकान पर भी किया पथराव - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

छात्रसंघ चुनाव के बाद राजधानी देहरादून की सड़कों पर जमकर बबाल हुआ है. छात्र नेता आपस में भिड़ गए हैं. NSUI और ABVP के छात्रों ने एक दूसरे पर लात-घूंसों की बौछार कर दी. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को काबू में किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 7:59 PM IST

देहरादून में NSUI और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट.

देहरादून: उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों में आज 24 दिसंबर छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान देहरादून के एसजीआरआर महाविद्यालय में मतदान के बाद दो गुट आपस में भिड़ गए. बताया गया कि एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्रों ने कहासुनी के बीच एक दूसरे पर लात-घूंसों की बौछार कर दी. जिसके बाद मारपीट का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

देहरादून के विभिन्न महाविद्यालयों में चल रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर कई जगहों पर हल्की तकरार युवाओं के बीच देखने को मिली. इस दौरान देहरादून के एसजीआरआर महाविद्यालय में तो एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र सड़क पर ही जमकर धक्का-मुक्की और लात-घूंसे चलाते हुए नजर आए.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2022ः उत्तराखंड के 123 महाविद्यालयों में मतदान संपन्न, अब रिजल्ट का इंतजार

बताया जा रहा है कि मतदान के बाद काउंटिंग शुरू होते ही किसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया और इसके बाद सड़क पर यह छात्र आपस में लड़ने लगे. खबर है कि इस दौरान एबीवीपी के छात्रों ने एनएसयूआई समर्थित एक दुकानदार की दुकान पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें संचालक की दुकान के शीशे टूट गए. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और बमुश्किल पुलिस ने मामला शांत करवाया.

इस मामले में अभीतक किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है और न ही पुलिस ने किसी की गिरफ्तार किया है. दुकानदार पूरन वर्मा ने बताया कि कुछ छात्र उनके दुकान के पास आकर पथराव करने लगे. इस दौरान पुलिस बल यहां मौजूद था, लेकिन किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया. उन्होंने पुलिस पर भी इस पक्ष के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया.

देहरादून में NSUI और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट.

देहरादून: उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों में आज 24 दिसंबर छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान देहरादून के एसजीआरआर महाविद्यालय में मतदान के बाद दो गुट आपस में भिड़ गए. बताया गया कि एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्रों ने कहासुनी के बीच एक दूसरे पर लात-घूंसों की बौछार कर दी. जिसके बाद मारपीट का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

देहरादून के विभिन्न महाविद्यालयों में चल रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर कई जगहों पर हल्की तकरार युवाओं के बीच देखने को मिली. इस दौरान देहरादून के एसजीआरआर महाविद्यालय में तो एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र सड़क पर ही जमकर धक्का-मुक्की और लात-घूंसे चलाते हुए नजर आए.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2022ः उत्तराखंड के 123 महाविद्यालयों में मतदान संपन्न, अब रिजल्ट का इंतजार

बताया जा रहा है कि मतदान के बाद काउंटिंग शुरू होते ही किसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया और इसके बाद सड़क पर यह छात्र आपस में लड़ने लगे. खबर है कि इस दौरान एबीवीपी के छात्रों ने एनएसयूआई समर्थित एक दुकानदार की दुकान पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें संचालक की दुकान के शीशे टूट गए. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और बमुश्किल पुलिस ने मामला शांत करवाया.

इस मामले में अभीतक किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है और न ही पुलिस ने किसी की गिरफ्तार किया है. दुकानदार पूरन वर्मा ने बताया कि कुछ छात्र उनके दुकान के पास आकर पथराव करने लगे. इस दौरान पुलिस बल यहां मौजूद था, लेकिन किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया. उन्होंने पुलिस पर भी इस पक्ष के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया.

Last Updated : Dec 24, 2022, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.