ऋषिकेश: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपनी पत्नी के साथ ऋषिकेश निजी दौरे पर पहुंचे. यहां पहुंचकर परमार्थ निकेतन में रात्रि विश्राम किया और सुबह उन्होंने देश की सुरक्षा और विश्व शांति के लिए हवन किया, जिसके बाद वो पौड़ी जिले में स्थिति अपने पैतृक गांव घीड़ी के लिये रवाना हो गए.
देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपनी पत्नी के साथ एक बार फिर अपने पैतृक राज्य और गांव घीड़ी पहुंचे हैं. जनपद पौड़ी अंतर्गत अपने गांव पहुंचने से पहले अजीत डोभाल ने ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में चिदानंद मुनि से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विश्व शांति और देश की सुरक्षा के लिए हवन भी किया. गायत्री मंत्र का जाप करते हुए 108 आहुति भी हवन कुंड में डाली.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का एलान- अब नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
हालांकि, अजीत डोभाल का यह पूरा कार्यक्रम गोपनीय और पर्सनल रखा गया, इसलिए मीडिया को कवरेज करने की इजाजत परमार्थ और सुरक्षाकर्मियों द्वारा नहीं दी गई. हवन करने के बाद अजीत डोभाल अपने गांव के लिए परमार्थ निकेतन से रवाना हो गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजीत डोभाल निजी दौरा होने की वजह से अपने गांव भी केवल एक ही दिन रुकेंगे. 24 अक्टूबर को उनकी दिल्ली वापसी का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है.