ऋषिकेश: उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रा के दौरान बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए अपनी बसों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की कवायद शुरू दी है. इस कड़ी में परिवहन निगम ने दिल्ली से ऋषिकेश जाने वाली 6 नई बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.
ऋषिकेश परिवहन निगम के एआरएम पीके भारती ने बताया कि निगम ने ऋषिकेश डिपो को 6 नई बसें दी है. इन बसों में सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ जीपीएस सिस्टम भी लगाए गए हैं. ऐसे में इन बसों को आसानी से लोकेट किया जा सकता है. वहीं, इन बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का मकसद यात्रियों को सुरक्षित रखना है. ये सभी 6 बसें दिल्ली से ऋषिकेश रूट पर चलेगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली-ऋषिकेश रूट पर चलने वाली कुल 31 बसें संचालित होती हैं, जो 24 घंटे चलती हैं. जिनमें से अब 6 बसें सीसीटीवी से लैस होंगी.
गौरतलब है कि दिल्ली से ऋषिकेश जाने वाली बसों में आए दिन जहर खुरानी के मामले सामने आते रहते हैं. इसमें शातिर यात्रियों को अपने चंगुल में फंसाकर खाने या फिर पीने की चीजों में जहर देकर वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसे में इन अपराधियों की पहचान करना मुश्किल होता है. लिहाजा, सीसीटीवी लगने के बाद इन अपराधियों की पहचान करने में आसानी होगी. साथ ही लूट की इन घटनाओं में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें: देवभूमि में आज कुछ ऐसा है पेट्रोल और डीजल का रेट
गौरतलब है कि दिल्ली से ऋषिकेश जाने वाली बसों में आए दिन जहर खुरानी के मामले सामने आते रहते हैं. इसमें शातिर अपराधी यात्रियों को अपने चंगुल में फंसाकर खाने या फिर पीने की चीजों में जहर देकर लूट को अंजाम देते हैं. ऐसे अब बसों में सीसीटीवी लगने से इन अपराधियों की पहचान करना आसान होगा.