ETV Bharat / state

दून अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती, कार्डिक केयर यूनिट भी हुई शुरू

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में जल्द ही हृदय रोगियों को हाईटेक कैथ लैब तथा कार्डिक केयर यूनिट की सुविधाएं मिल सकेंगी. जिसके बाद दून अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा होगा और विशेषकर पर्वतीय जिलों से आने वाले मरीजों को इसका बेहतर लाभ मिलेगा.

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 10:01 PM IST

dehradun
देहरादून

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में जल्द ही हृदय रोगियों को हाईटेक कैथ लैब तथा कार्डिक केयर यूनिट की सुविधाएं मिल सकेंगी. जिसके बाद दून अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा होगा और विशेषकर पर्वतीय जिलों से आने वाले मरीजों को इसका बेहतर लाभ मिलेगा. दून अस्पताल प्रबंधन की ओर से नियमित कार्डियोलॉजिस्ट की भी अस्पताल में तैनाती की गई है.

जानकारी के मुताबिक, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमर उपाध्याय ओपीडी भवन के तीसरी मंजिल के कमरा नंबर 7 में हृदय रोग से संबंधित मरीजों को देखेंगे. डॉ. उपाध्याय कार्डिक ओपीडी में हफ्ते के सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन मरीजों को देखेंगे. साथ ही अन्य दिन हृदय से संबंधित जांचें करने के अलावा इमरजेंसी तथा भर्ती मरीजों को भी देखेंगे. दून अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती के बाद मरीजों को बाहर जाकर महंगी फीस नहीं चुकानी पड़ेगी.

पढ़ें: इस बार सबसे अधिक गर्म रहा जनवरी का महीना, रवि की फसलों पर पड़ सकता है प्रभाव

बता दें कि अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की नियमित तैनाती न होने की वजह से मरीजों को निजी चिकित्सकों के भरोसे रहना पड़ता था. अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट उपलब्ध होने के बाद बारीकी से हृदय रोगियों के दिल की जांच भी की जा सकेगी.

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में जल्द ही हृदय रोगियों को हाईटेक कैथ लैब तथा कार्डिक केयर यूनिट की सुविधाएं मिल सकेंगी. जिसके बाद दून अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा होगा और विशेषकर पर्वतीय जिलों से आने वाले मरीजों को इसका बेहतर लाभ मिलेगा. दून अस्पताल प्रबंधन की ओर से नियमित कार्डियोलॉजिस्ट की भी अस्पताल में तैनाती की गई है.

जानकारी के मुताबिक, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमर उपाध्याय ओपीडी भवन के तीसरी मंजिल के कमरा नंबर 7 में हृदय रोग से संबंधित मरीजों को देखेंगे. डॉ. उपाध्याय कार्डिक ओपीडी में हफ्ते के सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन मरीजों को देखेंगे. साथ ही अन्य दिन हृदय से संबंधित जांचें करने के अलावा इमरजेंसी तथा भर्ती मरीजों को भी देखेंगे. दून अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती के बाद मरीजों को बाहर जाकर महंगी फीस नहीं चुकानी पड़ेगी.

पढ़ें: इस बार सबसे अधिक गर्म रहा जनवरी का महीना, रवि की फसलों पर पड़ सकता है प्रभाव

बता दें कि अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की नियमित तैनाती न होने की वजह से मरीजों को निजी चिकित्सकों के भरोसे रहना पड़ता था. अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट उपलब्ध होने के बाद बारीकी से हृदय रोगियों के दिल की जांच भी की जा सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.