देहरादून: सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को निरस्त किए जाने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है. आज शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड को वस्तुनिष्ठ मानदंड (Objective Criterion) तैयार करने को निर्देशित किया गया है.
वहीं, शासनादेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई अभ्यर्थी उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा द्वारा तैयार मानदंडों की मार्किंग से संतुष्ट नहीं होता तो कोरोना संक्रमण की परिस्थितियां सामान्य होने पर परिषद की ओर से परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया जा सकता है.
पढ़ें: गढ़वाल विवि के चौरास स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू, विधायक ने किया शुभारंभ
गौर हो कि शिक्षा विभाग की ओर से पहले 4 मई से 22 मई के बीच उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन जिस तरह कोरोना संक्रमण के ग्राफ में वृद्धि देखने को मिली उसे देखते हुए कक्षा 10वीं के बाद कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी निरस्त कर दिया गया है.