देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस को कोई नया मरीज नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्ट को भेजे गए 126 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 156 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस के 'वॉरियर्स' होंगे और मजबूत, मिलेगा PPE किट
अपर सचिव युगल किशोर पंत के मुताबिक प्रदेश में 31 कोरोना वायरस मरीज सामने आए हैं, जिसमें से 5 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए गए डेडीकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल में पीपीई किट के साथ N95 मास्क की पर्याप्त उपलब्धता है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में तकरीबन 8400 पीपीई किट, 29 हजार N95 मास्क और 6 लाख 23 हजार ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध हैं.