- अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
विश्व भर में 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में अपनी भाषा-संस्कृति के प्रति लोगों में रुझान पैदा करना और जागरुकता फैलाना है. वर्ष 1999 में मातृभाषा दिवस मनाने की घोषणा यूनेस्को ने की थी. वर्ष 2000 में पहली बार इस दिन को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया गया था.
- लालू की सजा पर फैसला
चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में CBI की स्पेशल कोर्ट आज RJD प्रमुख लालू यादव की सजा पर फैसला सुनाएगी. कोर्ट 15 फरवरी को लालू को दोषी करार दे चुकी है.
- तेज प्रताप निकालेंगे न्याय यात्रा
लालू की सजा पर फैसला आने के बाद उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार सहित देशभर में आज से पिता के पक्ष में न्याय यात्रा निकालेंगे.
- शिक्षाविदों को संबोधित करेंगे पीएम
बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए भारत सरकार कई प्रमुख क्षेत्रों में वेबिनार की एक श्रृंखला आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिक्षाविदों को संबोधित करेंगे. इसमें शिक्षा और कौशल क्षेत्र पर विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श होगा.
- हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई
उत्तराखंड हाईकोर्ट में आज से भौतिक (फिजिकल) सुनवाई होगी, अब सभी प्रकार के मामलों सुनवाई हो सकेगी. इस दौरान अधिवक्ताओं, वादकारियों, न्यायालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों परिसर में कोरोना महामारी को लेकर जारी नियमों का पालन करना आवश्यक है. इसी के साथ अब सभी प्रकार के मामले सुनवाई के लिये सूचीबद्ध होंगे.
- उत्तराखंड पुलिस में आवेदन की आखिरी तारीख
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से सब इंस्पेक्टर के पद पर निकली वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 221 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
- मौसम अपडेट
उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है. उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.