- आज पीएम मोदी का पुतला फूकेंगे किसान
केंद्र सरकार के नए तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हजारों किसान लगातार दसवें दिन कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय राजधानी से लगी सीमाओं पर डटे हैं. वहीं, आज एक बार फिर किसान संगठनों और सरकार के बीच अगले दौर की वार्ता हो सकती है. उधर, भारतीय किसान यूनियन के महासचिव हन्नान मोल्ला ने ऐलान किया है कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुतला दहन किया जाएगा.
- जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिन आज
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने उत्तराखंड दौरे के दूसरे आज देहरादून पहुंचेंगे. इस दौरान वह अलग-अलग बैठकों में भाग लेंगे. 2022 विधानसभा चुनाव की रणनीति के तहत वे बूथ स्तर से कार्यकर्ता संग संवाद भी करेंगे.
- शांतिकुंज भगदड़ मामले में हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
2011 में शांतिकुंज में मची भगदड़ के दौरान 20 लोगों की मौत मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ आज सुनवाई करेगी. हरिद्वार निवासी अधिवक्ता विवेक शुक्ला ने मामले की जांच को लेकर जनहित याचिका दायर की है.
- पिथौरागढ़ में रॉक क्लाइम्बिंक प्रशिक्षण
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में आज कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से रॉक क्लाइम्बिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा.
- कोटद्वार में सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान का दूसरा दिन
आज कोटद्वार में सिद्ध बली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान का दूसरा दिन है. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द किया गया है.
- हरिद्वार प्रेस क्लब में ओबीसी की प्रेसवार्ता
ओबीसी वर्ग के अध्यक्ष विजय पाल सिंह आज दोपहर 12 बजे हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करेंगे. वे गंगा और ओबीसी के मुद्दे के संबंध में बात करेंगे.
- इंदौर से चेन्नई की इंडिगो हवाई सेवा आज से
आज से इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर से चेन्नई की डेली फ्लाइट सर्विस शुरू होने जा रही है. कोरोना संक्रमण का लंबा समय बीतने के बाद एक बार फिर वायुमार्ग से इंदौर और चैन्नई जुड़ गए हैं.