ज्ञानवापी मामले पर सुनवाईः श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन प्रकरण में वकील कमिश्नर को बदलने के मामले में कोर्ट आज सुनवाई करेगी. अधिवक्ता आयुक्त को बदलने की मांग को लेकर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से अदालत में अर्जी दायर की गई थी.
चक्रवाती तूफान असानी का अलर्टः भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, भीषण चक्रवाती तूफान 'असानी' के प्रभाव में ओडिशा के कुछ तटीय जिलों में आज के बाद से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अगले 48 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
उत्तराखंड में गर्मीः उत्तराखंड में आज से अगले तीन चार दिन तक अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है. मैदानी क्षेत्रों में 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच सकता है जबकि पर्वतीय जिलों में ये 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
भारत नेपाल सीमा पर आवाजाही बंदः भारत-नेपाल सीमा पर अगले तीन दिनों तक आवाजाही बंद रहेगी. नेपाल में हो रहे निकाय चुनावों को देखते हुए सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की नेपाल से लगी सीमा पूरी तरह से सील रहेगी. इसके साथ ही भारत और नेपाल को जोड़ने वाले सभी इंटरनेशनल पुल आज शाम 7 बजे से 72 घंटों के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर सुझाव का अंतिम दिनः उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा के लिए तैयार किए जा रहे पाठ्यक्रम में विशेषज्ञों के सुझावों को लेने की अंतिम तारीख आज है. विशेषज्ञों को अधिकतम 300 शब्दों में सुझाव देने को कहा गया है. इन्हें एससीईआरटी में गठित एनईपी प्रकोष्ठ एकत्र कर रहा है.
धन सिंह रावत करेंगे समीक्षाः विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत हल्द्वानी के काठगोदाम सर्किट हाउस में स्कूली शिक्षा के कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, नैनीताल व उधम सिंह नगर जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है. बैठक में दोनों जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर उप शिक्षा अधिकारी स्तर का स्टाफ भी मौजूद रहेगा.
मालवाहक वाहनों का भाड़ा बढ़ेगाः कुमाऊं ट्रांसपोर्ट यूनियन संयुक्त मोर्चा ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी ने आज से मालवाहक वाहनों का भाड़ा बढ़ा दिया है. वाहनों के भाड़े में 7 से 30 रुपये प्रति कुंतल तक बढ़ोतरी की गई है. ट्रांसपोर्टर आज से बढ़ा किराया वसूलना शुरू कर देंगे.
जानकी जयंती आजः वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी कहते हैं. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, इस तिथि पर ही माता सीता का प्राकट्य हुआ था और सीता नवमी का उतनी ही महत्व है, जितना राम नवमी का. सीता नवमी को सीता जन्मोत्सव और जानकी जयंती के नाम से भी जाना जाता है.
आईपीएलः आज IPL-2022 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स का मैच होगा. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा.