- बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं मेयर गौरव गोयल
रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल रविवार को 10 पार्षदों के साथ दोबारा बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं. गौरव गोयल बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय जीत हासिल कर रुड़की नगर निगम के मेयर बने हैं. गौरव गोयल ने जीत हासिल करने के बाद एलान किया था कि जब वे बीजेपी या दूसरी पार्टी में जाएंगे तो जनता की राय लेकर जाएंगे, लेकिन बताया जा रहा है कि बिना जनता की राय लिए मेयर गौरव गोयल 10 पार्षदों संग बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं.
- विधायक चंद्रा पंत करेंगी पौधरोपण
पिथौरागढ़ में विधायक चंद्रा पंत हरेला कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करेंगी. उधर, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय इनदिनों प्रदेश भ्रमण पर हैं. अरविंद हरेला कार्यक्रम को लेकर अस्कोट से आराकोट यात्रा पर हैं. इसके तहत वो जगह-जगह पौधरोपण कर रहे हैं. साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक कर रहे हैं.
- पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी लगाएंगे पौधे
पौड़ी में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में कर्मचारी पौधरोपण करेंगे. इस दौरान कर्मचारी काफी संख्या में पौधे लगाएंगे. साथ ही सभी राज्यों की सरकारों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे. उनका कहना है कि जिस प्रकार एक वृक्ष भविष्य संरक्षण की मूलभूत आवश्यकता है, उसी प्रकार पुरानी पेंशन कर्मचारियों का भविष्य है. जिसे संरक्षित करना सभी सरकारों का दायित्व है.
- कांग्रेसी कोरोना से मृतकों को देंगे श्रद्धांजलि
रामनगर में आज कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रणजीत रावत के दिशा-निर्देश पर कार्यकर्ता कोविड-19 के स्वास्थ्य केंद्र के बाहर दीया जलाएंगे. साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर कोरोना वायरस से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे.
- नेहरू युवा केंद्र चलाएगा स्वच्छता अभियान
पिथौरागढ़ में नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस दौरान स्वंयसेवी नगर क्षेत्र में साफ-सफाई भी करेंगे. साथ ही स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करेंगे.
- अब्बल सिंह बिष्ट करेंगे भैरो घाटी और गंगोत्री का निरीक्षण
भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अब्बल सिंह बिष्ट भैरो घाटी और गंगोत्री का निरीक्षण करेंगे. साथ ही विकास कार्यों का जायजा लेंगे. प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य टिहरी और उत्तरकाशी जिले के विकास को आगे बढ़ाना है.
- CM शिवराज सिंह चौहान प्रेरकों को करेंगे विभागों का आवंटन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 जुलाई यानि आज नए प्रेरकों को विभागों का आवंटन करेंगे. बता दें कि प्रदेश में नए मंत्रिमंडल के बाद लगातार विभागों के बंटवारे में असमंजस की स्थिति देखी जा रही थी. सियासी गलियारों में अटकलें लगाईं जा रहीं थीं कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है.
- इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट मैच का आखिरी दिन
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन का स्कोर बनाया था. जबकि, वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 रन का स्कोर बनाया था. इस आधार पर वेस्टइंडीज को 114 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. आज मैच का आखिरी दिन है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल अपने 10 पार्षदों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. विधायक चंद्रा पंत पौधरोपण करेंगी. पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी पौधे लगाएंगे. CM शिवराज सिंह चौहान प्रेरकों को विभागों का आवंटन करेंगे.
news today
- बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं मेयर गौरव गोयल
रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल रविवार को 10 पार्षदों के साथ दोबारा बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं. गौरव गोयल बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय जीत हासिल कर रुड़की नगर निगम के मेयर बने हैं. गौरव गोयल ने जीत हासिल करने के बाद एलान किया था कि जब वे बीजेपी या दूसरी पार्टी में जाएंगे तो जनता की राय लेकर जाएंगे, लेकिन बताया जा रहा है कि बिना जनता की राय लिए मेयर गौरव गोयल 10 पार्षदों संग बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं.
- विधायक चंद्रा पंत करेंगी पौधरोपण
पिथौरागढ़ में विधायक चंद्रा पंत हरेला कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करेंगी. उधर, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय इनदिनों प्रदेश भ्रमण पर हैं. अरविंद हरेला कार्यक्रम को लेकर अस्कोट से आराकोट यात्रा पर हैं. इसके तहत वो जगह-जगह पौधरोपण कर रहे हैं. साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक कर रहे हैं.
- पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी लगाएंगे पौधे
पौड़ी में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में कर्मचारी पौधरोपण करेंगे. इस दौरान कर्मचारी काफी संख्या में पौधे लगाएंगे. साथ ही सभी राज्यों की सरकारों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे. उनका कहना है कि जिस प्रकार एक वृक्ष भविष्य संरक्षण की मूलभूत आवश्यकता है, उसी प्रकार पुरानी पेंशन कर्मचारियों का भविष्य है. जिसे संरक्षित करना सभी सरकारों का दायित्व है.
- कांग्रेसी कोरोना से मृतकों को देंगे श्रद्धांजलि
रामनगर में आज कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रणजीत रावत के दिशा-निर्देश पर कार्यकर्ता कोविड-19 के स्वास्थ्य केंद्र के बाहर दीया जलाएंगे. साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर कोरोना वायरस से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे.
- नेहरू युवा केंद्र चलाएगा स्वच्छता अभियान
पिथौरागढ़ में नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस दौरान स्वंयसेवी नगर क्षेत्र में साफ-सफाई भी करेंगे. साथ ही स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करेंगे.
- अब्बल सिंह बिष्ट करेंगे भैरो घाटी और गंगोत्री का निरीक्षण
भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अब्बल सिंह बिष्ट भैरो घाटी और गंगोत्री का निरीक्षण करेंगे. साथ ही विकास कार्यों का जायजा लेंगे. प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य टिहरी और उत्तरकाशी जिले के विकास को आगे बढ़ाना है.
- CM शिवराज सिंह चौहान प्रेरकों को करेंगे विभागों का आवंटन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 जुलाई यानि आज नए प्रेरकों को विभागों का आवंटन करेंगे. बता दें कि प्रदेश में नए मंत्रिमंडल के बाद लगातार विभागों के बंटवारे में असमंजस की स्थिति देखी जा रही थी. सियासी गलियारों में अटकलें लगाईं जा रहीं थीं कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है.
- इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट मैच का आखिरी दिन
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन का स्कोर बनाया था. जबकि, वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 रन का स्कोर बनाया था. इस आधार पर वेस्टइंडीज को 114 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. आज मैच का आखिरी दिन है.