मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी मां एक मासूम बच्ची को मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत के पास छोड़ कर चल गई. बताया जा रहा है कि यह नवजात बच्ची कोलूखेत चेक पोस्ट के पास सड़क किनारे कपड़े में लिपटी थी. जब लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो बच्ची जिंदा मिली. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लिया और उसे दूध पिलाया. जिसके बाद उसे तत्काल देहरादून भेज दिया गया.
मसूरी पुलिस की मानें तो करीब 3 या 4 दिन की नवजात बच्ची को कोई सड़क किनारे छोड़कर चला गया था. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन जिस क्षेत्र में नवजात बच्ची मिली है. वहां पर नवजात को लेकर कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. नवजात को लेकर लगातार लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, नवजात बच्ची को देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. जहां पर डॉक्टर बच्ची का इलाज करने में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ेंः कलयुगी मां ने 9 लाख में कर दिया ममता का सौदा, सलाखों के पीछे पहुंचे 4 लोग
बताया जा रहा है कि नवजात बच्ची बीमार लग रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना मां की ममता को शर्मसार करने वाला है. एक मासूम बच्ची को मसूरी की ठंड में खुले आसमान के नीचे लावारिस छोड़ते समय मां के हाथ तक नहीं कांपे. मसूरी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. ताकि, बच्ची की मां का पता लगाया जा सके.