ETV Bharat / state

चंपावत उपचुनाव को लेकर BJP की नई टीम गठित, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी - Champawat by-election

देहरादून में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने सीएम धामी सहित कैबिनेट मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान चंपावत उपचुनाव को लेकर नई टीम का गठन कर दिया.

assembly election 2022
उप चुनाव के लिए नई टीम का गठन
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 8:06 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 9:15 PM IST

देहरादून: भाजपा मुख्यालय में संगठन स्तर पर कई दौर की बैठकें चली, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष शामिल रहे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बनाई गई चुनाव प्रबंधन समिति को भंग कर दिया गया है. इसके साथ ही चंपावत में होने वाले उपचुनाव के लिए नई टीम का गठन किया गया है.

उत्तराखंड में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाई है. विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति की अहम भूमिका रही. चुनाव संपन्न और सरकार के गठन के बाद आज पार्टी मुख्यालय में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक की गई. प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की अध्यक्षता में की गई.

चंपावत उपचुनाव को लेकर BJP की नई टीम गठित.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं. जिसकी तैयारियों में भाजपा संगठन जुटी हुई है. चंपावत में होने वाले उप चुनाव के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा उप चुनाव के लिए सभी राजनीतिक योजना और संरचना तैयार हो चुकी है. उप चुनाव के लिए टीम की घोषणा भी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बीजेपी जीतकर भी कर रही हारी सीटों की समीक्षा, कांग्रेस करारी हार के बाद भी चिंता मुक्त

मदन कौशिक ने कहा चंपावत में होने वाले उप चुनाव के लिए सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा को केंद्रीय प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही प्रदेश महामंत्री संगठन को मार्गदर्शक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को प्रभारी मंत्री, कैलाश शर्मा को प्रभारी, दीप्ति रावत को सह प्रभारी, कैलाश गहतोड़ी को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पूर्व विधायक की अपील: पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वह प्रदेश में एक नई परिपाटी की शुरुआत करते हुए मिसाल पेश करने का काम करें. उन्होंने कहा कांग्रेस अगर अपना प्रत्याशी चंपावत में उतारती भी है तो, यह जगजाहिर है कि वह जीत से बहुत दूर रहने वाली है. कांग्रेस इस तरह से अपनी एक बार फिर से होने वाली किरकिरी से खुद को बचा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से चंपावत से अपना प्रत्याशी ना उतारने की अपील की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निर्विरोध चुनाव जीताकर एक नया संदेश देने का काम करने को कहा.

देहरादून: भाजपा मुख्यालय में संगठन स्तर पर कई दौर की बैठकें चली, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष शामिल रहे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बनाई गई चुनाव प्रबंधन समिति को भंग कर दिया गया है. इसके साथ ही चंपावत में होने वाले उपचुनाव के लिए नई टीम का गठन किया गया है.

उत्तराखंड में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाई है. विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति की अहम भूमिका रही. चुनाव संपन्न और सरकार के गठन के बाद आज पार्टी मुख्यालय में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक की गई. प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की अध्यक्षता में की गई.

चंपावत उपचुनाव को लेकर BJP की नई टीम गठित.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं. जिसकी तैयारियों में भाजपा संगठन जुटी हुई है. चंपावत में होने वाले उप चुनाव के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा उप चुनाव के लिए सभी राजनीतिक योजना और संरचना तैयार हो चुकी है. उप चुनाव के लिए टीम की घोषणा भी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बीजेपी जीतकर भी कर रही हारी सीटों की समीक्षा, कांग्रेस करारी हार के बाद भी चिंता मुक्त

मदन कौशिक ने कहा चंपावत में होने वाले उप चुनाव के लिए सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा को केंद्रीय प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही प्रदेश महामंत्री संगठन को मार्गदर्शक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को प्रभारी मंत्री, कैलाश शर्मा को प्रभारी, दीप्ति रावत को सह प्रभारी, कैलाश गहतोड़ी को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पूर्व विधायक की अपील: पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वह प्रदेश में एक नई परिपाटी की शुरुआत करते हुए मिसाल पेश करने का काम करें. उन्होंने कहा कांग्रेस अगर अपना प्रत्याशी चंपावत में उतारती भी है तो, यह जगजाहिर है कि वह जीत से बहुत दूर रहने वाली है. कांग्रेस इस तरह से अपनी एक बार फिर से होने वाली किरकिरी से खुद को बचा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से चंपावत से अपना प्रत्याशी ना उतारने की अपील की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निर्विरोध चुनाव जीताकर एक नया संदेश देने का काम करने को कहा.

Last Updated : Apr 24, 2022, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.