देहरादून: शनिवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इंटरस्टेट मूवमेंट को गाइडलाइन जारी की है. जिसमें तमाम नियमों में बदलाव किया गया है. गाइडलाइन जारी होने के अगले ही दिन जहां देश के कई राज्यों में ये लागू हो गई हैं. वहीं, उत्तराखंड में गाइडलाइन को लेकर अभी कोई स्पष्ट स्थिति नहीं है. रविवार होने के कारण अधिकांश सरकारी कार्यालय बंद होने के कारण गाइडलाइन जारी नहीं हो पाई. जिसके कारण लोगों को इससे खासी परेशानी झेलनी पड़ी.
कोविड-19 के चलते प्रदेश में महामारी एक्ट लागू है. पूरे देश में अभी भी आपातकाल जैसी स्थितियां बनी हुई हैं. ऐसे में उत्तराखंड का आपदा प्रबंधन विभाग आज से लागू होने वाली गृह मंत्रालय ने इंटरस्टेट मूवमेंट को गाइडलाइन को लेकर लापरवाह बना हुआ है.
पढ़ें- देहरादून: 23 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे चिन्हित राज्य आंदोलनकारी
शनिवार को केंद्र द्वारा जारी की गई गाइडलाइन रविवार को उत्तराखंड में लागू नहीं हो पाई. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के सभी अधिकारी रविवार के चलते अपने अवकाश का आनंद लेते रहे. वह भी तब जब यह कहा जाता है कि आपदा प्रबंधन में रविवार जैसी कोई चीज नहीं होती है.
पढ़ें- राजनीतिक विवाद के बीच फेसबुक के भारत प्रमुख ने कहा, फेसबुक पक्षपात रहित मंच है
आज शाम जारी हुई इंटरस्टेट मूवमेंट को लेकर केंद्रीय गाइडलाइन के बाद भी उत्तराखंड में तमाम लोग राज्य सरकार के आदेश की राह देखते रहे. मगर, कोई भी आदेश रविवार को जारी नहीं हुआ. इस संबंध में जब हमने अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की किसी भी अधिकारी से हमें कोई जवाब नहीं मिला. अब इस मामले में जो भी होगा सोमवार यानी वर्किंग डे को ही हो पाएगा.